कोलकाता नाइट राइडर्स उन आईपीएल टीमों में से है जिसने अभी तक कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. श्रेयस अय्यर को रिलीज किए जाने और मेगा ऑक्शन में उनके पंजाब किंग्स में शामिल होने से केकेआर में कप्तान की कुर्सी खाली है. इसे भरने के लिए कई नाम चल रहे हैं. इस बीच आईपीएल 2025 के आगाज से महीनेभर पहले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने कप्तानी संभालने की मंशा जाहिर की है. उनका कहना है कि अगर उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है तो वह इसके लिए निश्चित रूप से तैयार हैं. कोलकाता अभी डिफेंडिंग चैंपियन है और आईपीएल के आगामी सीजन में उन्हें पहला मैच 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलना है.
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें पहले रिटेन नहीं किया गया था. वे 2021 के सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं. उनके साथ ही अजिंक्य रहाणे भी कप्तान बनने की दावेदारी में हैं. 30 साल के वेंकटेश ने अभी तक सीनियर लेवल पर कहीं भी कप्तानी नहीं की है. लेकिन वह यह अनुभव भी हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
निश्चित रूप से, निश्चित रूप से मैं तैयार हूं. फिर से कहता हूं कि मैंने हमेशा से कहा कि- कप्तानी केवल एक टैग है. मेरा भरोसा नेतृत्व में है. लीडर बनकर बड़ी भूमिका निभानी होती है. अपने ड्रेसिंग रूम में लीडर बनने के लिए आपको कप्तान के टैग की जरूरत नहीं होती. आपको उदाहरण पेश करने होते हैं. आपको एक अच्छा रोल मॉडल होना चाहिए. मध्य प्रदेश के लिए मैं अभी यही काम कर रहा हूं. मैं एमपी का कप्तान नहीं हूं लेकिन मेरे बातों का सम्मान होता है.
वेंकटेश अय्यर बोले- मिलेगी तो कप्तानी लूंगा
वेंकटेश ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा माहौल पसंद है जहां पर हरेक व्यक्ति की बात सुनी जाए चाहे वह नया हो या अनुभवी, उसे 20 लाख रुपये मिलते हो या 20 करोड़. आपको अपनी बात रखने की आजादी होनी चाहिए. मैं हमेशा से ऐसा शख्स होना चाहता था. और अगर कप्तानी मुझे मिलती है तो मैं निश्चित रूप से इसे लेना चाहूंगा. इस बारे में कोई किंतु-परंतु नहीं है. अगर मुझे मिलती है तो निश्चित रूप से कप्तानी लूंगा.'
वेंकटेश अभी तक केकेआर के लिए 51 मुकाबले खेल चुके हैं और इनमें 137 की स्ट्राइक रेट से 1326 रन बना चुके हैं. वे आईपीएल में केवल इसी फ्रेंचाइज के लिए खेले हैं.
- 44 ODI में केवल 3 चौके मारने वाला यह भारतीय खिलाड़ी करता है बड़े-बड़े छक्के उड़ाने के दावे, केएल राहुल का तगड़ा खुलासा
- चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने थपथपाई अभिषेक शर्मा की पीठ, बोले- शानदार पारी थी, मगर ...