चैंपिंयस ट्रॉफी के शुरुआती छह दिन छह रोमांचक मुकाबले खेले गए. शुरुआती छह दिनों में दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई. टूर्नामेंट के 7वें दिन भी तीसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम तय होने वाली थी, मगर मंगलवार को टीम पर बड़ी आफत आ गई. टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम रावलपिंडी में आमने सामने होने वाली थी. भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर दो बजे होना था, मगर बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया. दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम में ही बैठकर टॉस का इंतजार करती रही. अब इस मुकाबले पर बड़ा खतरा भी मंडरा रहा है. ग्रुप बी का यह मैच धुल सकता है. अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों को एक एक पॉइंट मिलेंगे और दोनों ही टीमों के कुल तीन तीन अंक हो जाएंगे, मगर यह एक अंक दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होगा.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अभी बराबर दो अंक है. बेहतर नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका टॉप पर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. मुकाबला धुलने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर रहेगी. मगर इसके बाद ग्रुप बी की आखिरी दो टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि उन दोनों को दो दो मैच खेलने होंगे, जिससे उनके पास ज्यादा से ज्यादा चार अंक हासिल करने का मौका होगा. वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद एक एक मैच और खेलना होगा, जिससे उनके पास ज्यादा से ज्यादा 5 अंक हासिल करने का मौका होगा, मगर इसके बाद चारों टीमों के लिए हर मैच नॉकआउट की तरह हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉस इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी