एक डबल सेंचुरी, दो सेंचुरी और एक फिफ्टी, रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में चार बल्‍लेबाजों ने मिलकर ठोक दिए 603 रन, लगाए 66 चौके और छह छक्‍के

एक डबल सेंचुरी, दो सेंचुरी और एक फिफ्टी, रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में चार बल्‍लेबाजों ने मिलकर ठोक दिए 603 रन, लगाए 66 चौके और छह छक्‍के
आर्यन जुयाल

Highlights:

यूपी के कप्‍तान आर्यन जुयाल ने लगाया दोहरा शतक.

अभिषेक गोस्‍वामी दो रन से डबल सेंचुरी से चूके.

यूपी ने दो विकेट पर 603 रन बनाकर पहली पारी घोषित की.

रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में उत्‍तर प्रदेश के चार बल्‍लेबाजों ने मिलकर बिहार के खिलाफ 603 रन ठोक दिए. इन चार बल्‍लेबाजों में से एक ने नॉटआउट डबल सेंचुरी, एक ने नॉटआउट सेंचुरी लगाई. जबकि एक बल्‍लेबाज महज दो अंतर से अपनी डबल सेंचुरी से चूक गया. वहीं एक ने फिफ्टी लगाई. चारों ने इस मुकाबले में चौके छक्‍कों की बारिश की दी. उत्‍तर प्रदेश ने 2 विकेट पर 603 रन बनाकर अपनी पहली घोषित की. इस पारी में कुल 66 चौके और छह छक्‍के लगे.

बिहार की पहली पारी में 248 रन के जवबा में यूपी ने अपनी पहली पारी 600 के पार पहुंचने पर शनिवार को घोषित की. अभिषेक गोस्‍वामी और माधव कौशिक ने यूपी को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 185 रन की पार्टनरशिप हुई.माधव 106 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए.

डबल सेंचुरी से चूके अभिषेक

कौशिश के पवेलियन लौटने के बाद ओपनर अभिषेक को कप्‍तान आर्यन जुयाल का साथ मिला. दोनों के बीच 142 रन की पार्टनरशिप हुई. अभिषेक महज दो रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए. वो 206 गेंदों में 198 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में 29 चौके और तीन छक्‍के लगाए.327 रन पर दो झटके लगने के बाद कप्‍तान आर्यन और करन शर्मा क्रीज पर टिक गए और  दोनों पारी घोषित होने तक क्रीज पर टिके रहे.आर्यन और करन ने बिहार के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

आर्यन ने 256 गेंदों में नॉटआउट 200 रन की पारी खेली. उन्‍होंने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्‍का लगाया. ये उनके फर्स्‍ट क्‍लास करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी है. दूसरे छोर पर करन शर्मा ने उनका बखूबी साथ दिया. वो 163 गेंदों में 118 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके और एक छक्‍का लगाया. यूपी ने पहली पारी में  355 रन की बढ़त हासिल कर ली. 

ये भी पढ़ें :- 

नोमान अली ने 38 की उम्र में रचा इतिहास, टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले पाकिस्‍तानी स्पिनर, मुल्‍तान में ताश के पत्तों की तर‍ह ढही वेस्‍टइंडीज

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, 31 साल के अनकैप्‍ड लाहिरू और दिनुशा स्‍कवॉड में शामिल

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन में अजीत अगरकर ने कर दी बड़ी गलती? हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात