Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन में अजीत अगरकर ने कर दी बड़ी गलती? हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन में अजीत अगरकर ने कर दी बड़ी गलती? हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात
कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह

Highlights:

हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर उठाए सवाल.

युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन का किया सपोर्ट.

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अजीत अगरकर की सेलेक्‍शन कमिटी  ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के चयन में बड़ी गलती कर दी है. पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान का  आगाज करेगी. टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स ने बीते दिनों इस इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें स्पिनर्स कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया.

हालांकि कलाई के स्पिनर चहल को टीम में जगह नहीं मिली है. चहल भारत के लिए पिछला वनडे  जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. उनके बाद उन्‍हें वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए नजरअंदाज किया गया था.हाल में हरभजन ने चहल को टीम में न  चुने जाने पर सवाल उठाया और बताया कि चयनकर्ता स्पिन अटैक में विविधता लाने के लिए उन्हें टीम में कैसे चुन सकते थे,क्योंकि जडेजा और पटेल एक ही तरह के गेंदबाज हैं. Switch को उन्‍होंने कहा- 

संजू सैमसन टीम में नहीं हैं. युजवेंद्र चहल भी नहीं है.आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं.आप विविधता के लिए एक लेग स्पिनर भी शामिल कर सकते थे.चहल एक शानदार गेंदबाज है.मुझे नहीं पता कि उन्‍होंने क्या गलत किया कि वह इस टीम में फिट नहीं बैठते. 

चहल ने अपने करियर में अब तक 72 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी के साथ 121 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं.चहल को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, मगर उन्‍हें  पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठना पड़ा था. प्लेइंग इलेवन में उनके ऊपर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को तरजीह दी गई थी. 

सैमसन के सपोर्ट में उतरे हरभजन सिंह

पूर्व ऑफ स्पिनर ने टीम से संजू सैमसन की अनदेखी पर भी निराशा व्यक्त की और तर्क दिया कि उनकी बल्लेबाजी फॉर्मेट के अनुकूल है. उन्‍होंने कहा-

सच में मुझे उनके लिए बुरा लगता है.वह रन बनाते हैं,  लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. मुझे पता है कि आप केवल 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी इस फॉर्मेट के अनुकूल हैं.उनका औसत 55-56 है, लेकिन वह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में नहीं हैं.जब हम उन्हें चुनने की बात करते हैं तो लोग पूछते हैं कि किसकी जगह? जगह बनाई जा सकती है. 

सैमसन ने अपनी पिछली छह टी20 पारियों में तीन शतक लगाए हैं.उन्होंने भारत के लिए पिछल वनडे मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वनडे की 14 पारियों में उनका 56.66 की औसत से 99.60 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं.उन्होंने अब तक अपने करियर में एक शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

ILT20: भारत में जन्‍में ओपनर ने 55 रन ठोक नाइट राइडर्स को दिलाई धमाकेदार जीत, MI ने गंवाया तीसरा मैच

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले T20I के प्‍लेयर ऑफ मैच रहे भाारतीय गेंदबाज ने सभी प्‍लेयर्स को दी ये टूर्नामेंट खेलने की सलाह, कहा- ये IPL...

रणजी ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग से एक दिन में घटे तीन बड़े विवाद, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा, फैंस ने BCCI को घेरा