IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले T20I के प्‍लेयर ऑफ मैच रहे भारतीय गेंदबाज ने सभी प्‍लेयर्स को दी ये टूर्नामेंट खेलने की सलाह, कहा- ये IPL...

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले T20I के प्‍लेयर ऑफ मैच रहे भारतीय गेंदबाज ने सभी प्‍लेयर्स को दी ये टूर्नामेंट खेलने की सलाह, कहा- ये IPL...
वरुण चक्रवर्ती (बाएं)

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने पहले टी20 मैच में तीन विकेट लिए थे.

वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

घरेलू क्रिकेट को दिया अपनी फॉर्म का क्रेडिट

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों  की सीरीज के पहले मुकाबले में प्‍लेयर ऑफ मैच रहे भारतीय गेंदबाज ने सभी प्‍लेयर्स को बड़ी सलाह दी है. भारतीय टी20 टीम के अहम स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने नेशनल टीम में अपनी मजबूत वापसी की एक वजह डोमेस्टिक क्रिकेट में नियमित भागीदारी को बताया. 33 साल के खिलाड़ी ने इस सीजन सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था.  

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान नेशनल टीम में वापसी करने के बाद से ही चक्रवर्ती एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी लय को बनाए रखने के लिए वो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेले. इंग्‍लैंड के खिलाफ शनिवार को चेन्‍नई में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में चक्रवर्ती से जब पूछा गया कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्‍हें अपनी शानदार फॉर्म को बनाए रखने के लिए इन टूर्नामेंटों ने किस हद तक मदद की तो भारतीय स्‍टार स्पिनर ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी को आईपीएल के बराबर बताया. उन्‍होंने कहा- 

निश्चित रूप से घरेलू क्रिकेट का लेवल बहुत ऊंचा है.मैं कहूंगा कि यह आईपीएल और उन इंटरनेशनल मैचों के बराबर है, जो हम खेलते हैं. 

वरुण चक्रवर्ती ने आगे कहा-

मैं वाकई सभी को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी खेलने का सुझाव दूंगा, क्योंकि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं और यह बहुत चुनौतीपूर्ण है और मुझे भी यह बहुत कठिन लगता है.इसलिए इसने निश्चित रूप से मुझे अधिक सहज होने और सही समय पर सही ढंग से सोचने में मदद की है. 


चक्रवर्ती शनिवार को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.उन्होंने कहा- 

चेन्नई में वापस आना और टीम में शामिल होना मेरे लिए बहुत अहम है.अपने माता-पिता और घरेलू दर्शकों के सामने अपने देश के लिए खेलना.यह मेरे लिए बहुत खास है. 


चक्रवर्ती ने पिछले मैच में 23 रन पर तीन विकेट लिए थे और टीम इंडिया को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस जीत के साथ ही टीम पांच मैचों की सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई है.

ये भी पढ़ें :- 

रणजी ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग से एक दिन में घटे तीन बड़े विवाद, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा, फैंस ने BCCI को घेरा

श्रेयस अय्यर को आउट नहीं देने और रहाणे को ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाने पर जम्मू के कप्तान का खराब अंपायरिंग पर छलका दर्द, कहा - उनकी गलतियां...

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद फैला ड्रामा, अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने आउट देने के बाद बुलाया वापस, दोबारा मिली बैटिंग तो मचा हंगामा