विराट कोहली जब 12 साल पहले रणजी मैच खेलने मैदान पर उतरे, देखें भारतीय सुपरस्टार के पिछले घरेलू मैच की Photos
विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वे दिल्ली के सातवें राउंड के मुकाबले में खेल सकते हैं. यह मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होना है.

विराट कोहली आखिरकार रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वे दिल्ली के सातवें राउंड के मुकाबले में खेल सकते हैं. यह मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होना है. कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में खेलने उतरते हैं तो 12 साल में यह उनका पहला रणजी मैच होगा.

कोहली पिछली बार नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. जिसमें वो दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद के मैदान पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले थे. उत्तर प्रदेश ने वो मैच छह विकेट से जीता था.

उस मैच में कोहली वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली दिल्ली टीम का हिस्सा थे. जहां उन्होंने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे.

कोहली ने पिछले रणजी मैच की दोनों पारियों में एक ही गेंदबाज का शिकार बने. भुवनेश्वर कुमार ने उनका दोनों पारियों में शिकार किया था.

ये भी काफी दिलचस्प है कि कोहली अपने बर्थडे के दिन रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी बार नजर आए थे. मैच दौरान स्टेडियम में उन्होंने अपना बर्थडे केक काटा. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला 2 से 5 नवंबर 2012 के बीच खेला गया था.

कोहली इस बार रणजी ट्रॉफी मैच आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे. दिल्ली के पांच मैच के बाद 14 अंक है. क्वार्टर फाइनल के लिए उसे अगले दोनों मैच जीतने की जरूरत है.

कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. उन्होंने 23 रणजी मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए.

विराट हालिया समय में रनों की कमी से जूझ रहे हैं. साल 2024 में उनकी टेस्ट औसत 24 के करीब रही जो पूरे करियर में सबसे खराब थी. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में 190 रन बना सके थे.