10 छक्के, 16 चौके, गौतम गंभीर के चेले ने धमाकेदार शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का किया धन्यवाद

10 छक्के, 16 चौके, गौतम गंभीर के चेले ने धमाकेदार शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का किया धन्यवाद
लखनऊ की टीम के आयुष बडोनी शॉट खेलते हुए

Story Highlights:

आयुष बडोनी ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया

बडोनी ने इसका श्रेय जस्टिन लैंगर को दिया

दिल्ली के कप्तान और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से बवाल काट दिया है. इस बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया है. बडोनी ने 205 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए. इस तरह दिल्ली ने पहली पारी में लीड ली और अंत में तीन अहम पाइंट्स हासिल किए. इस जीत के साथ दिल्ली अभी भी क्वार्टर फाइनल में जा सकता है क्योंकि टीम फिलहाल ग्रुप डी में 14 पाइंट्स के साथ है. हालांकि इसके लिए दिल्ली को अपने अगले दो मैच यानी की सौराष्ट्र और रेलवेज के खिलाफ मुकाबले जीतने होंगे. 

लैंगर को दिया क्रेडिट

बडोनी जूनियर क्रिकेट के दिनों से ही अपनी पारी के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने साल 2023 में वाका बुलाया था और ट्रेनिंग थी. ऐसे में दोहरा शतक ठोकने के बाद बडोनी ने लैंगर का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि लैंगर ने मुझे आक्रामकता को लेकर काफी कुछ सिखाया. इसे कैसे कंट्रोल करें और मैदान पर कैसे लाएं. उन्होंने मेरी ग्रिप सुधारी. 

पहला दोहरा शतक

बता दें कि बडोनी ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जश्न मनाया. इसके लिए उन्होंने सुमित माथुर के 43 रन और सीनियर खिलाड़ी शिवम शर्मा के 33 रन को श्रेय दिया और कहा कि दोनों का सपोर्ट मेरे लिए काफी जरूरी था. बडोनी ने नंबर 4 पर ये कमाल किया. बडोनी ने कहा कि मैंने नंबर 4 पर इससे पहले दो शतक लगाए हैं, इसलिए मैं दोबारा इस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था.

बता दें कि बडोनी को आईपीएल 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया है. बडोनी एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद मैंने अपनी गेंदबाजी पर फोकस किया. वहीं बडोनी ने रिटेन होने के बाद कहा था कि इससे मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास हासिल हुआ है. तीन साल लखनऊ के साथ रहना और आजादी से खेलना ये अलग बात है. बता दें कि बडोनी के इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

ये भी पढ़ें: 

BGT 2025 : शुभमन गिल बाहर तो राहुल चोटिल, जानें जायसवाल के साथ अब कौन करेगा ओपन, इन तीन बल्लेबाजों पर गंभीर खेल सकते हैं दांव

बड़ी खबर: टीम इंडिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से हुआ बाहर, अब इस मैच में ही वापसी मुमकिन