रणजी ट्रॉफी खिताब गंवाने के बाद केरल के कप्‍तान सचिन ने खुद को जमकर कोसा, 74 साल में पहली बार टीम को फाइनल में पहुंचाने के बावजूद कहा- मैं दोषी हूं, मुझे...

रणजी ट्रॉफी खिताब गंवाने के बाद केरल के कप्‍तान सचिन ने खुद को जमकर कोसा, 74 साल में पहली बार टीम को फाइनल में पहुंचाने के बावजूद कहा- मैं दोषी हूं, मुझे...
सचिन बेबी ने केरल के खिताब से चूकने के बाद खुद को ठहराया कसूरवार

Highlights:

केरल 74 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी.

केरल खिताब जीतने से चूक गई.

केरल का पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. 74 साल बाद फाइनल खेलने वाली केरल की टीम का सपना विदर्भ ने तोड़ा. फाइनल ड्रॉ होने के बाद विदर्भ ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीसरी बार खिताब जीता. विदर्भ ने इसी के साथ केरल का इतिहास रचने की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. खिताब जीतने का मौका गंवाने से  केरल की टीम काफी निराश हैं. केरल के कप्‍तान सचिन बेबी का भी दिल टूट गया है. जिसके बाद उन्‍होंने खुद को जमकर कोसा. सचिन बेबी ने केरल के खिताब ना जीतने का कसूरवार खुद को ठहराया. उनका कहना है कि वह दोषी हैं. 

केरल ने विदर्भ की पहली पारी को 379 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद केरल की टीम ने अपनी पहली पारी में 342 रन पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में 37 रन से पिछड़ गई और इसी के चलते मैच ड्रॉ होने के बावजूद केरल की टीम खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल के आखिरी दिन केरल विदर्भ की दूसरी पारी को ऑलआउट नहीं  कर पाया. विदर्भ ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 375 रन बनाए थे. 

कप्‍तान ने खुद को ठहराया जिम्‍मेदार

खिताब से चूकने के बाद केरल के कप्‍तान सचिन बेबी ने खुद को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके शॉट ने मैच की गति को बदल दिया. उन्‍होंने कहा-

कप्‍तान होने के नाते हार की जिम्‍मेदारी में लूंगा. मेरे शॉट ने मैच की गति बदल दिया. 

दरअसल एक समय पहली पारी में केरल की टीम विदर्भ से आगे निकलती दिख रही थी, मगर सचिन बेबी के विकेट के बाद पूरी टीम ढेर हो गई. पहली पारी में सचिन 98 रन बनाकर आउट हुए. जब तक वह क्रीज पर टिके हुए थे, केरल विदर्भ पर दबाव बनाए हुए थे, मगर शतक के  करीब पहुंचकर वह पर्थ रेखाड़े की गेंद पर एक गलत शॉट खेल बैठे और करूण नायर को कैच थमा  दिया. सचिन के रूप में केरल को 324 रन पर 7वां झटका लगा. उनके पवेलियन लौटने के बाद तो केरल की टीम मुश्किल से 18 रन और जोड़ पाई और विदर्भ से पहली पारी में पिछड़ गई.
सचिन ने आगे कहा- 

यह एक बड़ा फाइनल है और मुझे और मेरी टीम को इस फाइनल में पहुंचने पर बहुत गर्व है.विदर्भ टीम को बहुत-बहुत बधाई.

सचिन बेबी का कहना है कि उनकी टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है और उन्‍हें टीम का नेतृत्‍व करने पर गर्व है. उन्‍होंने कहना है कि जो  भी कम गलतियां करता है, उसका पलड़ा भारी होता है. 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy: करुण नायर के शतक के दम पर तीसरी बार चैंपियन बना विदर्भ, 74 साल बाद फाइनल में पहुंची केरल का सपना चकनाचूर

Ranji Trophy: करुण नायर के शतक के दम पर तीसरी बार चैंपियन बना विदर्भ, 74 साल बाद फाइनल में पहुंची केरल का सपना चकनाचूर

न्‍यूजीलैंड से वो 25 साल पुराना हिसाब, जिसे टीम इंडिया अभी तक नहीं कर पाई बराबर, दुबई में खत्‍म हो सकता है इंतजार