करुण नायक के शतक के दम पर विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है.विदर्भ ने 74 साल बाद फाइनल में पहुंची केरल का सपना चकनाचूर कर दिया है. विदर्भ और केरल के बीच खिताबी मुकाबला ड्रॉ रहा और विदर्भ ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. 2018-19 के बाद से विदर्भ का ये पहला खिताब है. उसने लगातार दो बार खिताब जीता था. वह पिछले सीजन भी फाइनल में पहुंची थी, जहां मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा, मगर इस बार विदर्भ ने अक्षय वाडकर की कप्तानी में एक बार फिर खिताब जीत लिया.
फाइनल की बात करें तो विदर्भ ने खराब शुरुआत के बाद दानिश मलेश्वर के शतक और करुण नायर की 86 रन की पारी की बदौलत पहले पारी में 379 रन बना लिए थे. इसके बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने केरल की पहली पारी को 342 रन पर समेटकर 37 रन की बढ़त हासिल कर ली और इसी बढ़त ने विदर्भ को चैंपियन बना दिया.
करुण नायर का कमाल
विदर्भ की दूसरी पारी को केरल के गेंदबाज ऑलआउट नहीं कर पाए और आखिरी दिन मैच ड्रॉ हो गया और इसके साथ ही विदर्भ ने खिताब जीत लिया. विदर्भ ने दूसरी पारी में करुण नायर के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 375 रन बनाए थे. नायर ने 135 रन बनाए थे. फाइनल में पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाने वाले दानिश मालेवार प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जबकि इस पूरे टूर्नामेंट में 69 विकेट लेने वाले विदर्भ के गेंदबाज हर्ष दुबे प्लेयर ऑफ सीरीज रहे. दुबे ने फाइनल में तीन विकेट लिए थे.
हार के बाद केरल के कप्तान सचिन बेबी ने कहा-
यह एक बड़ा फाइनल है और मैं और मेरी टीम इस फाइनल का हिस बनकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.विदर्भ टीम को बहुत-बहुत बधाई.हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं.बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन किए हैं और मुझे इस टीम का नेतृत्व करने पर गर्व है.जो भी कम गलतियां करेगा, उसका पलड़ा भारी रहेगा.कप्तान होने के नाते मैं जिम्मेदारी लूंगा. मेरे शॉट ने मैच की गति को बदल दिया.
विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने कहा-
यह सीजन का आखिरी दिन था.सभी ने कड़ी मेहनत की और हम सभी बहुत खुश हैं.पिछले साल हम फाइनल हार गए थे.इसलिए हमने मानसून के दौरान ही तैयारी की.हर खिलाड़ी ने खुद पर काम किया.इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में विदर्भ के चार बल्लेबाज हैं.हर्ष दुबे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.यश और दानिश खेल को पलट सकते हैं.यश सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर रन बनाए हैं.दानिश ने नायर के साथ मिलकर अहम समय में 215रन जोड़े. यहां तक कि दूसरी पारी में भी.हर प्रथम श्रेणी क्रिकेटर का सपना इसे जीतने का होता है.
ये भी पढ़ें :-