IND vs NZ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने बांधे विराट कोहली की तारीफों के पुल, बोले- आज के समय में...

IND vs NZ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने बांधे विराट कोहली की तारीफों के पुल, बोले- आज के समय में...
Virat Kohli in frame

Highlights:

विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे.

ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को भेजा खास मैसेज.

न्‍यूजीलैंड के  ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच से पहले विराट कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. ये भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज कोहली के लिए काफी खास मुकाबला होने वाला है. यह उनके वनडे करियर का 300वां मैच है और वह अपने इस खास मैच को खेलने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का कहना है कि भारत के स्टार बल्लेबाज की ‘विरासत’ कई सालों तक चमकती रहेगी और युवा क्रिकेटरों की पीढ़ियों को ‘प्रेरित’ करती करेगी. 

कोहली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.  फिलिप्स कभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के साथ खेलते थे. उन्होंने कहा- 

निश्चित रूप से वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से थोड़ा-बहुत जानना मेरे लिए बहुत बढ़िया है.

उन्होंने न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा- 

वह एक बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्होंने खेल के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए और युवा खिलाड़ियों के लिए जो कुछ भी किया है, वह बहुत शानदार है.

न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने कहा कि आधुनिक समय के क्रिकेट में जब टी20 क्रिकेट पर जोर दिया जा रहा है तो 300 वनडे खेलना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्‍होंने कहा- 

मुझे लगता है कि भविष्य में उनकी विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा, जिससे बहुत से लोग प्रेरित होंगे और 300 वनडे खेलना बड़ी उपलब्धि है. खासकर आज के युग में जहां वनडे क्रिकेट पहले की तरह नहीं खेला जाता है. इसलिए यह उनके लिए वाकई शानदार है.


फिलिप्स ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन भी जल्द ही रन बनाने के मामले में कोहली के साथ शामिल हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL से पहले चेहरा ह‍ुआ पैरालिसिस, अब भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर किया धमाका, साउथ अफ्रीका के तीन धुरंधर बने शिकार

Champions Trophy: विराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का मौजूदगी में खेलेंगे करियर का सबसे खास खास, बड़ा भाई भी पहुंचा दुबई

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक क्‍यों दिखाई 9 उंगली? करुण नायर ने खोला राज, टीम इंडिया में वापसी पर भी दिया बड़ा बयान