रणजी ट्रॉफी में पंड्या की टीम पर लगे पिच से छेड़छाड़ के आरोप, जम्मू- कश्मीर की टीम ने बल्लेबाजी करने से किया मना, डोमेस्टिक में बवाल

रणजी ट्रॉफी में पंड्या की टीम पर लगे पिच से छेड़छाड़ के आरोप, जम्मू- कश्मीर की टीम ने बल्लेबाजी करने से किया मना, डोमेस्टिक में बवाल
रणजी ट्रॉफी के दौरान बड़ौदा की टीम

Highlights:

जम्मू कश्मीर की टीम ने बड़ा आरोप लगाया है

जम्मू ने बड़ौदा पर पिच टेंपरिंग का आरोप लगाया है

इस विवाद के चलते मैच देरी से शुरू हुआ

जम्मू- कश्मीर की टीम ने बड़ौदा की टीम पर रणजी में बड़ा आरोप लगाया है. टीम ने पिच टेंपरिंग का मुद्दा उठाया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रिलायंस स्टेडियम में खेला गया. ऐसे में तीसरे दिन ये विवाद सामने आया जब जम्मू- कश्मीर की टीम ने कहा कि घरेलू टीम ने रातों- रात पिच बदल दी है.  ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार मेहमान टीम ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करने से मना कर दिया. ऐसे में ये विवाद 1 घंटे 25 मिनट तक चला. हालांकि रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि जब बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से इस मामले में पूछा गया तो किसी ने भी इसपर जवाब देने से मना कर दिया. 

बड़ौदा की टीम पर पिच टेंपरिंग का आरोप

जम्मू- कश्मीर की टीम ने आखिरकार 10 बजकर 55 मिनट पर बल्लेबाजी शुरू की. बीच में मैच रेफरी को आना पड़ा जिसके बाद विवाद सुलझाया गया. मैच में देरी भी हुई. जम्मू- कश्मीर की टीम का कहना था कि पिच को इसलिए बदला गया जिससे बड़ौदा की टीम को मदद मिल सके. यहां बड़ौदा की टीम को फाइनल पारी में जीत के लिए 365 रन बनाने थे. लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में 182 रन पर ढेर हो गई. 

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल गुप्ता ने कहा कि बोर्ड ने अंपायरिंग स्टैंडर्ड्स को लेकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि, हमने बीसीसीआई से इसकी ऑफिशियल शिकायत की है. कई फैसले ऐसे थे जो हमारी टीम के खिलाफ गए. वहीं मुंबई के मैच के दौरान भी श्रेयस अय्यर को नॉटआउट दिया गया जबकि उनके बल्ले का किनारा लगा था. मैं मैदान पर उस वक्त मौजूद था. 

साहिल लोत्रा ने लिए 7 विकेट

बड़ौदा को मात देने के बाद जम्मू कश्मीर की टीम रणजी नॉकआउट में पहुंच गई है. जम्मू की टीम ने लगातार 5 मैचों पर कब्जा किया है. इससे पहले टीम ने मुंबई को 5 विकेट, त्रिपुरा को 4 विकेट, मेघालय को 7 विकेट और सर्विेसज को एक पारी और 25 रन से हराया था. जीत के हीरो जम्मू के कन्हैया वधावान रहे जिन्होंने 71 और 84 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में साहिल लोत्रा ने 4, आबिद मुश्ताक ने 3 विकेट, शुभम खजुरिया ने 3 विकेट. इसके अलावा साहिल लोत्रा ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर बड़ौदा का काम तमाम कर दिया. 

ये भी पढ़ें