11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री

11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते अग्नि चोपड़ा

Highlights:

फिल्म डायरेक्टर के बेटे अग्नि चोपड़ा लगातार रन बना रहे हैं

अग्नि चोपड़ा ने रणजी में एक और शतक ठोक दिया है

मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. लेकिन अग्नि जिस रफ्तार से डोमेस्टिक में रन और शतक ठोक रहे हैं उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में ये नाम सुर्खियां बटोर सकता है. अग्नि ने अब तक कुल 11 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इस बल्लेबाज ने 9 शतक ठोक डाले हैं. अग्नि फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के लिए खेल रहे हैं और इस बल्लेबाज ने नागालैंड के गेंदबाजों का मजाक बनाते हुए कुल 146 रन ठोक दिए हैं. 

146 रन की धमाकेदार पारी

रणजी ट्रॉफी में मिजोरम की टीम नागालैंड के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में फिलहाल टीम पिछड़ रही है क्योंकि नागालैंड की टीम ने 7 विकेट गंवा कुल 736 रन ठोक दिए हैं. इसके जवाब में मिजोरम की टीम ने 9 विकेट गंवा कुल 371 रन ठोक दिए हैं. मिजोरम की लाज बचाने में एक बार फिर अग्नि चोपड़ा ने अहम योगदान दिया और जब सभी अन्य बल्लेबाज फेल हो रहे थे तब अग्नि ने 146 रन की पारी खेली. ये अग्नि के फर्स्ट क्लास करियर का 9वां शतक था. अग्नि ने 152 गेंदों पर 146 रन ठोके. इसमें उन्होंने कुल 20 चौके लगाए.

बता दें कि इससे पहले मणिपुर के खिलाफ इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोका था और 218 रन की पारी खेली थी. और अरुणाचल के खिलाफ इस बल्लेबाज ने नाबाद 238 रन बनाए थे. यानी की अग्नि लगातार रन बना रहे हैं.

अग्नि का बेस्ट फ्रेंड खेलता है IPL

अग्नि ने आगामी आईपीएल नीलामी में अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इस बल्लेबाज की बेस कीमत 30 लाख रुपए है. अग्नि को लेकर कहा जा रहा है कि वो गुजरात टाइटंस में जा सकते हैं क्योंकि टीम के कप्तान शुभमन गिल उनके बेहद अच्छे दोस्त हैं. शुभमन और अग्नि ने एक साथ अपना जन्मदिन भी मनाया था. ऐसे में शुभमन अग्नि को अपनी टीम में लेने के लिए फ्रेंचाइज को मैसेज दे सकते हैं. अग्नि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में अगर वो आईपीएल खेलते हैं तो ये बल्लेबाज आने वाले कुछ महीनों में टीम इंडिया में भी शामिल हो सकता है.

ये भी पढ़ें