IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी

IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी
विराट कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने गए हैं.

Highlights:

विराट कोहली मैच सिम्युलेशन की पहली पारी में मुकेश कुमार के शिकार बने.

विराट कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गए हैं.

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूरी जान झोंक रखी है. 15 नवंबर से शुरू हुए मैच सिम्युलेशन में वे पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए. 15 रन बनाने के बाद मुकेश कुमार की गेंद पर वे दूसरी स्लिप में लपके गए. विराट कोहली ने इसके बाद फौरन नेट्स का रास्ता पकड़ा. वहां पर उन्होंने करीब आधे घंटे तक थ्रोडाउन खेले और अपनी बैटिंग को मांजा. कोहली दोबारा से मैच सिम्युलेशन में आए. इस बार वे पूरे रंग में थे. उन्होंने करीब घंटेभर तक बल्लेबाजी और 30 रन के करीब बनाए. इस बार उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी की जगह ट्रेनिंग शर्ट में ही बैटिंग की.

कोहली ने मैच सिम्युलेशन के दौरान कुछ अच्छे शॉट लगाए. इनमें दो कवर ड्राइव भी शामिल रहे. लेकिन मुकेश कुमार की एक ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर वे बल्ला लगा बैठे और दूसरी स्लिप में लपक लिए गए. इसके चलते 15 रन पर उनकी पारी का अंत हो गया. यहां से कोहली ने ड्रेसिंग रूम जाकर टीम इंडिया की जर्सी उतारी और ट्रेनिंग टी शर्ट पहनकर नेट प्रैक्टिस के लिए चले गए. वहां पर अलग-अलग थ्रोडाउन का उन्होंने आधे घंटे तक सामना किया और अपनी बैटिंग में सामने आई कमजोरियों को सुधारा.

कोहली ने पंत के साथ दूसरी पारी में की बैटिंग

 

कोहली इसके बाद दोबारा से मैच सिम्युलेशन में शामिल हुए. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर बैटिंग की. दोनों को प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी की शॉर्ट ऑफ लैंथ गेंदों का सामना करना पड़ा. कोहली कई बार मुश्किल में पड़े. कई बार वे शॉट खेलते हुए मिस हुए. हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा वे रंग में आ गए. इसके बाद उन्होंने बैकफुट पर कुछ कमाल के शॉट्स लगाए. एक पुल शॉट के जरिए उन्होंने चौका बटोरा. इससे उनके बल्ले को नुकसान हुआ और उन्हें इसे बदलना पड़ा. उन्होंने करीब एक घंटे तक बैटिंग की और 30 रन बनाकर वापस आ गए. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने खबर दी कि कोहली ने 14 नवंबर को स्कैन कराया था. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि उन्होंने किस वजह से यह कदम उठाया. उन्हें प्रैक्टिस के दौरान तो कोई चोट नहीं लगी थी.