मोहम्मद शमी ने गेंद के बाद बल्ले से मचाई धूम, 10वें नंबर पर उतरकर खेली विस्फोटक पारी, चौके-छक्कों से मचाई मार, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लूटी महफिल

मोहम्मद शमी ने गेंद के बाद बल्ले से मचाई धूम, 10वें नंबर पर उतरकर खेली विस्फोटक पारी, चौके-छक्कों से मचाई मार, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लूटी महफिल
मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद अब वापसी की है.

मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.

मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए जोरदार दावा पेश किया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें राउंड में मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद उन्होंने बैटिंग में भी धूम मचाई. मोहम्मद शमी ने बंगाल की दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. वे 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. शमी ने 36 गेंद का सामना किया और दो छक्कों व इतने ही चौकों से 37 रन की पारी खेली. इससे बंगाल ने दूसरी पारी में 276 रन बनाए जबकि उसके नौ विकेट 237 पर गिर चुके थे. शमी ने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ आखिरी विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. इसमें कैफ का योगदान केवल छह रन का था. 

शमी के बॉलिंग में कमाल से बंगाल को मिली बढ़त

 

बंगाल ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में मध्य प्रदेश 167 रन पर ढेर हो गया था. ऐसा मोहम्मद शमी की जबरदस्ती गेंदबाजी से हुआ जिन्होंने दूसरे दिन चार विकेट लेते हुए बंगाल को 61 रन की अहम बढ़त दिलाई. शमी ने इस मुकाबले के जरिए करीब सालभर बाद खेल में वापसी की थी. वे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से चोट व सर्जरी के चलते बाहर थे. समय पर फिट नहीं होने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय टीम में नहीं चुना गया. लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की है. इससे समझा जाता है कि शमी दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते.

शमी दूसरे टेस्ट से पहले बन सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा. लेकिन पहले टेस्ट में शमी का खेलना बहुत मुश्किल लग रहा है. ऐसे में वे दूसरा टेस्ट जो 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है उससे पहले जुड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि शमी भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच होने वाले वॉर्म अप मैच में भी खेल सकते हैं.