मोहम्मद शमी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए मजबूत दावा ठोक दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ चार विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने 19 ओवर फेंके और 54 रन देकर यह विकेट लिए. उन्होंने शुभम शर्मा (8), सारांश जैन (7), कुमार कार्तिकेय सिंह (9) और कुलवंत खेजड़ोलिया (0) के विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी की कमाल बॉलिंग के जरिए बंगाल की टीम पहली पारी की बढ़त लेने में कामयाब रही. उसने 228 रन बनाए थे जबकि मध्य प्रदेश की टीम 167 रन पर ही ढेर हो गई.
शमी लगभग एक साल बाद खेलने उतरे हैं. वे आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. इसके बाद पैर में चोट और सर्जरी के चलते वे खेल से दूर थे. अब रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के जरिए वापसी कर उन्होंने फिर से टीम इंडिया के लिए दावा पेश किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने जो भारतीय स्क्वॉड चुनी है उसमें शमी का नाम शामिल नहीं किया गया था. अब उन्होंने मैच फिटनेस साबित की है. ऐसे में वे बीच सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. अभी उनके पास दूसरी पारी में भी बॉलिंग करने का मौका रहेगा. अगर वहां भी वे बिना दिक्कत के बॉलिंग कर सके तो शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं.
शमी के भाई कैफ ने लिए दो विकेट
शमी को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में पहले दिन कोई विकेट नहीं मिला था. तब उन्होंने 10 ओवर बॉलिंग की थी. तेज गेंदबाजों की मददगार होल्कर स्टेडियम की पिच पर 34 साल के शमी ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन खर्च किए थे. लेकिन दूसरे दिन उन्होंने अनुभव का इस्तेमाल किया और लगातार विकेट लिए. शमी पहली बार रणजी मैच में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ खेलते हुए दिखे. कैफ ने इस मुकाबले में 41 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने 13 ओवर बॉलिंग की.
- यशस्वी जायसवाल को क्रिकेटर बनाने के लिए भूला अपना सपना, दिल्ली में बना सेल्समैन, 7 साल तक नहीं खेला, अब रणजी ट्रॉफी में रखा कदम
- Virat Kohli Practice: विराट कोहली दूसरे दिन ट्रेनिंग को पहुंचे, घंटेभर से ज्यादा चली बैटिंग, इन गेंदों का किया सामना, कोचिंग स्टाफ ने विकेट के पीछे से भी रखी नज़र