IND vs AUS : 'पर्थ टेस्ट 4 दिन में हारेगी टीम इंडिया', ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने गंभीर-रोहित के साथ कोहली के मतभेद को लेकर क्या कह दिया ?

IND vs AUS : 'पर्थ टेस्ट 4 दिन में हारेगी टीम इंडिया', ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने गंभीर-रोहित के साथ कोहली के मतभेद को लेकर क्या कह दिया ?
Gautam Gambhir with Virat Kohli and Rohit Sharma

Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पर्थ के मैदान में कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया के बल्लेबाज नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी तक व्यक्तिगत कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके हैं. जिससे उनके पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने पर संकट भी जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. 


चार दिन में हार जाएगा भारत 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में पर्थ टेस्ट मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा, 

टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मैच में कुछ चीजें सही नहीं रहने वाली हैं. टॉप आर्डर में देखिये तो रोहित शर्मा नहीं रहने वाले हैं. वो पहले ही कह चुके हैं कि पर्थ मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. जब आप ओपनिंग गेंदबाज होते हैं और कप्तानी करनी पड़ती है तो काफी दबाव बढ़ जाता है. वह जबरदस्त गेंदबाज हैं. इसमें कोई नहीं नहीं है लेकिन जब आपको शुरुआत करनी होती है और आप कप्तान होते हैं तो कई चीजें बदल जाती हैं. इस लिहाज से मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया पर्थ के मैदान में भारत को चार दिन में ही हरा देगा. 


वहीं जूलियन ने आगे विराट कोहली को लेकर कहा, 

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में जिस तरह से आउट हो रहे थे. उसे देखकर सभी हैरान थे. कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं है और वह शायद कप्तान व कोच से घुलमिल नहीं पा रहे हैं. लेकिन वह तेजी से चीजों को बदल सकते हैं. मगर पर्थ में उनके लिए चीजें काफी आसान नहीं रहने वाली हैं. 


तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान के खेला जाना है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. जिस कड़ी में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में छोटे भाई के सामने कैसे झटके चार विकेट, BCCI ने कातिलाना गेंदबाजी का जारी किया Video

IPL 2025 Auction से पहले 4 बल्लेबाजों ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, एक निकला RCB का धुरंधर, जानिए किस पर लगेगी करोड़ों की बोली ?