IND vs AUS: सरफराज खान की बैटिंग की नेट बॉलर्स ने खोली पोल, प्रैक्टिस में इन गेंदों के सामने हो गए नतमस्तक

IND vs AUS: सरफराज खान की बैटिंग की नेट बॉलर्स ने खोली पोल, प्रैक्टिस में इन गेंदों के सामने हो गए नतमस्तक
सरफराज खान ने साल 2024 में टेस्ट डेब्यू किया.

Story Highlights:

सरफराज खान पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलने गए हैं.

सरफराज खान ने 2024 में ही टेस्ट डेब्यू किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम की नेट्स प्रैक्टिस के दौरान युवा बल्लेबाज सरफराज खान के भारत से बाहर नहीं खेल पाने की खामी उजागर हो गई. पर्थ में टीम इंडिया के नेट सेशन में इस खिलाड़ी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नेट बॉलर्स ने उन्हें शॉर्ट पिच और ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन वाली गेंदों पर खूब परेशान किया. सरफराज खान पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था. अब ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर उनकी परीक्षा होगी.

वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, नेट्स के दौरान सरफराज को उछाल ने परेशान किया. उनके खेल से ऐसा साफ लग रहा था कि वे कभी भारत से बाहर खेले ही नहीं हैं. वे छोटी गेंदों के सामने क्रीज में फंस गए. वहीं ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन वाली गेंदों को खेलते हुए स्टंप्स उड़वा बैठे. फॉक्स क्रिकेट की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में तो सरफराज दाएं हाथ की कोहनी को पकड़कर नेट्स से बाहर जाते हुए दिखते हैं. इससे लगता है कि उन्हें शॉर्ट बॉल से चोट पहुंची है.

विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को इस तरह की गेंदों पर कोई दिक्कत नहीं हुई. पंत ने हर तरफ शॉट लगाए. वहीं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज का सामना किया.इन दोनों ने बढ़िया रफ्तार के साथ बॉलिंग की.