ऋषभ पंत ने कप्‍तान बनने से किया इनकार, इस खिलाड़ी को मिली कमान

ऋषभ पंत ने कप्‍तान बनने से किया इनकार, इस खिलाड़ी को मिली कमान
ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत ने दिल्‍ली की कप्‍तानी करने से किया मना.

आयुष बदोनी करेंगे दिल्‍ली की कप्‍तानी

ऋषभ पंत ने दिल्‍ली की कप्‍तानी करने से मना कर दिया है. जिसके बाद आयुष बदोनी को रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर दिल्‍ली की कमान मिल गई है. दिल्‍ली की टीम सौराष्‍ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने ग्रुप का अगला मुकाबला खेलेगी. दिल्‍ली और सौराष्‍ट्र के बीच मुकाबला 23 जनवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए 22 सदस्‍यीय दिल्‍ली स्‍क्‍वॉड को चुना गया है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार 22  सदस्‍यीय दिल्‍ली स्‍क्‍वॉड को चुना गया है. ऋषभ पंत ने  दिल्‍ली  की कप्‍तानी करने से मना कर दिया है. ऐसे में आयुष बदोनी ही कप्‍तानी करेंगे. यानी विराट कोहली बदोनी की कप्‍तानी में दिल्‍ली के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 


स्‍कवॉड में कोहली का भी नाम शामिल है, मगर वो सौराष्‍ट्र  के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्‍ध रहेंगे या नहीं, इस पर मुहर शुक्रवार की शाम तक लग सकती है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पंत ने कप्‍तानी को लेकर कहा कि बदोनी के पास ही ये रहेगी. दिल्‍ली ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में ग्रुप डी में पांच खेले, जिसमें एक मुकाबला जीता. जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे. दिल्‍ली को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. कुल 14 अंक के साथ ग्रुप डी में दिल्‍ली की  टीम चौथे स्‍थान पर हैं.

बदोनी झारखंड के खिलाफ दिल्‍ली के पिछले रणजी मुकाबले में हिम्‍मत सिंह की जगह कप्‍तान बने थे और वो मुकाबला ड्रॉ रहा था. इसके बाद उनकी क‍प्‍तानी में दिल्‍ली की टीम सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल में और विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी. उनकी कप्‍तानी में हर किसी को प्रभावित किया. ऐसे में पंत भी चाहते हैं कि बदोनी की कप्‍तानी बरकरार रहे. 

2012 में खेले थे पिछला रणजी मैच 

विराट कोहली को 12 साल बाद दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किया गया. वो पिछली बार  साल 2012 में रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आए थे. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के बाद कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्‍हें घरेलू क्रिकेट खेलने की भी सलाह मिलने लगी थी. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गया सुपरस्टार बल्लेबाज, अब खुला राज

5 किलो दाल-चावल, टूथपेस्‍ट, चप्‍पल..., वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनवर्सरी पर MCA ने तोहफे में क्या-क्‍या दिया? सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गज को भी किया सम्‍मानित

मनु भाकर-डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिला देश को सबसे बड़ा खेल सम्‍मान राष्‍ट्रपति ने किया खेल रत्‍न से सम्‍मानित, Video