विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट से होगी बाहर! 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के साथ स्‍टार खिलाड़ी के लिए बुरी खबर

विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट से होगी बाहर! 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के साथ स्‍टार खिलाड़ी के लिए बुरी खबर
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी.

दिल्‍ली के लिए रेलवे के खिलाफ खेलेंगे कोहली.

दिल्‍ली का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय.

विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं. उन्‍हें रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्‍ली की टीम में शामिल किया गया है. दिल्‍ली और रेलवे  के बीच 30 जनवरी से ग्रुप डी का मुकाबला खेला जाएगा. कोहली को एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं और उनके लिए ये बुरी खबर ही है कि उनकी दिल्‍ली की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में  दिल्‍ली की कोशिश कोहली के साथ इस टूर्नामेंट से विजयी विदाई  लेने पर है. कोहली की मौजूदगी से रणजी ट्रॉफी की चमक ही नहीं बढ़ी है,बल्कि खराब दौर से जूझ रही दिल्ली की टीम का मनोबल भी ऊंचा हुआ है, जो रेलवे के खिलाफ आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकती है. दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है और उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है.तमिलनाडु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ के छह मैचों में 19 जबकि सौराष्ट्र के 18 अंक है.  माना जा रहा है कि कोहली टीम में जोंटी सिद्धू को रिप्‍लेस करेंगे. 
दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने मैच से पहले कोहली की बैटिंग पोजीशन पर कहा- 

वह चौथे नंबर पर उतरेंगे. उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने के लिये कहा है. 


कोटला की पिच हरी भरी लग रही है और बडोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरेंगे. ऐसे में मनी ग्रेवाल की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. रेलवे की टीम के पास कुछ बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. कोहली की कप्तानी में 11 साल पहले एडीलेड में टेस्ट पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी हैं. तेज गेंदबाजी में हिमांशु सांगवान स्ट्राइक गेंदबाज हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Virat Kohli Return: रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले विराट कोहली का फैसला जीत लेगा दिल, भारतीय धुरंधर ने कहा- मेरे खेलने का...

केएल राहुल की पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, मगर स्‍टार बल्‍लेबाज को नहीं मिलेगी फेवरेट जगह

राजकोट में टीम इंडिया को मिली 700वीं अंतरराष्ट्रीय हार, अब सिर्फ इन दो टीमों से पीछे रह गया भारत