हार्दिक पंड्या के तेज शॉट को रोकने के बाद केन विलियम्सन ने क्या उनको दिखाई लात? VIDEO पर फैंस ने जमकर लिए मजे

हार्दिक पंड्या के तेज शॉट को रोकने के बाद केन विलियम्सन ने क्या उनको दिखाई लात? VIDEO पर फैंस ने जमकर लिए मजे
मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने बनाए 45 रन

केन विलियम्सन ने हार्दिक के लिए मजे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मैच जारी है. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक तेज तर्रार शॉट खेला तो केन विलियम्सन ने गेंद रोकने के बाद मस्ती करते हुए उनके सामने लात दिखा दी. विलियमसन का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उनके मजे ले रहे हैं. 


हार्दिक पंड्या की शॉट पर केन विलियमसन ने क्या किया ?


दरअसल, मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने पॉइंट की दिशा में एक दमदार शॉट मारा. जिस पर पॉइंट की दिशा में फील्डिंग करने वाले केन विलियम्सन ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए गेंद को रोका तो शॉट तेज होने की वजह से उनके हाथ में दर्द हुआ. इसके बाद विलियम्सन मजे लेने लगे और उन्होंने मस्ती के अंदाज में हार्दिक की तरफ शायद लात  दिखा दी. विलियमसन का यही वीडियो सामने आया है. 


टीम इंडिया ने बनाए 249 रन 


वहीं मैच की बात करें तो भारत के लिए नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 98 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 79 रन की पारी खेली. जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने भी 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 45 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 249 रन का टोटल बनाया. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रन बनाने होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

न्‍यूजीलैंड से वो 25 साल पुराना हिसाब, जिसे टीम इंडिया अभी तक नहीं कर पाई बराबर, दुबई में खत्‍म हो सकता है इंतजार

IPL से पहले चेहरा ह‍ुआ पैरालिसिस, अब भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर किया धमाका, साउथ अफ्रीका के तीन धुरंधर बने शिकार