चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के बीच ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने किया संन्‍यास का ऐलान, कहा- मैं अलग दिशा में...

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घोषणा की है कि उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ऑस्‍ट्रेलिया टीम के साथ जेसन बेहरेनडॉर्फ

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने लिया संन्‍यास

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घोषणा की है कि उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है. बेहरेनडॉर्फ ने स्‍टेट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि एक चैप्‍टर बंद करने के बावजूद उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. 

बाएं हाथ के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है वह देश और विदेश में टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. 34 साल खिलाड़ी ने संभवत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया बेस्‍ड टीम के लिए अपना आखिरी मैच भी खेला है. उन्होंने BBL 14 सीज़न के बाद पर्थ स्कॉर्चर्स को छोड़कर मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ तीन साल का अनुबंध किया था. 

साल 2023 में मुंबई इंडियंस के साथ उनका आईपीएल का सीजन शानदार रहा था.उन्होंने 14 विकेट लिए. आईपीएल 2024 में भी वह 
वापसी करने वाले थे, लेकिन उड़ान भरने से तीन दिन पहले ट्रेनिंग सेशनमें बल्लेबाजी करते समय उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. वह पिछले साल सितंबर से वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के लिए नहीं खेले और 2024-25 सीज़न के लिए स्‍टेट कॉन्‍ट्रेक्‍ट ना लेने का विकल्प चुना है. उनका कहना है कि उनके लिए करियर के अगले दौर में आगे बढ़ने के लिए यह सही समय है.  संन्‍यास का ऐलान करने के बाद उनहोंने कहा- 

मैं राज्य क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपने को पूरा करने में सक्षम रहा हूं और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कुछ क्रिकेट खेला. WACA काफी समय से मेरा घर रहा. मैंने अपना पूरी जिंदगी यहीं बिताई. मैं 19 साल का था, जब मैं पर्थ आया था और अब मैं लगभग 35 साल का हूं, मैंने यहाँ निश्चित रूप से बहुत अच्छा समय बिताया है. 

उन्‍होंने आगे कहा-

मैं थोड़ा अलग दिशा में कदम बढ़ा रहा हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे लिए क्रिकेट खत्म हो गया है. मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बचा है, लेकिन वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के नजरिए से अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.  

बेहरेनडॉर्फ का करियर


बेहरेनडॉर्फ ने व्‍हाइट बॉल में काफी सफलता हासिल की.वह पांच वनडे और चार बिग बैश खिताब जीतने वाली टीमों के लिए वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया और स्कॉर्चर्स के साथ खेले, लेकिन 31 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उनका प्रदर्शन (23.85 की औसत से 126 विकेट) भी उतना ही प्रभावशाली रहा. बेहरेनडॉर्फ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ पारी प्रदर्शन (2017 में विक्टोरिया के खिलाफ 9-37) करने वाले खिलाड़ी हैं.

साथ ही उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद शेफील्ड शील्ड के नौवें सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन (14-89) का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था.  बेहरेनडॉर्फ ने 50 ओवर फॉर्मेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 5वें सबसे सफल गेंदबाज (56 मैचों में 75 विकेट) के रूप में अपना करियर खत्‍म किया और हाल में तीन तीन फाइनल भी खेले. 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी को बताया 'अनोखा टूर्नामेंट', सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया पर बोला हमला

जेस जोनासन की तूफानी पारी से जीती दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को हराकर RCB से छीना ताज

'क्रिकेट नष्ट हो जाएगा', जेल में बंद इमरान खान ने भारत से हार पर पाकिस्तान टीम को लताड़ा, उनकी बहन ने खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share