चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा 20-20 ओवर का मुकाबला? जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच और क्या है कटऑफ टाइम?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश ने खेल बिगाड़ा जानिये टी20 मैच के लिए क्या है कटऑफ टाइम ?

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rain at Rawalpindi delays AUS vs SA game

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश ने दी दस्तक

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश

जानिए कितने बजे तक नहीं शुरू हुआ तो रद्द हो जाएगा मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ और उसके बाद से पहली बार बारिश ने दस्तक दी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे का मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी मैदान में खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले काले बादलों ने दस्तक दी और सुबह से जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में बड़ी अपडेट सामने आई है कि वनडे मैच में कम से कम 20-20 ओवर का मैच नतीजा निकालने के लिए होना चाहिए और इसके लिए कटऑफ टाइम भी सामने आ गया है. तब तक अगर मैच नहीं शुरू हो सका तो फिर इसे रद्द कर दिया जाएगा. 


साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच का क्या है कटऑफ टाइम 


दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप-बी में होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी थी. लेकिन तभी बारिश ने दस्तक दी और इसके बाद टॉस तक नहीं हो सका. रावलपिंडी के मैदान में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं और 50-50 ओवर के मैच में ओवर्स का कटना शुरू हो चुका है. इस लिहाज से कटऑफ टाइम सामने आ गया है. वनडे मैच में कम से कम 20-20 ओवर प्रति साइड नतीजा निकालने के लिए गेम होना चाहिए.  अगर शाम के साढ़े सात बजे तक किसी भी सूरत में मैच शुरू नहीं हो सका तो फिर इसे रद्द कर दिया जाएगा. 

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?


साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. जिससे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के नाम तीन-तीन अंक हो जायेंगे. इस सूरत में साउथ अफ्रीका को अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को और ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अगर रद्द हुआ मुकाबला तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानें सभी समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share