आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने पाकिस्तान के हार के बाद उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर लताड़ा. पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जहां बाबर आजम को फरद बताया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा कि हम हमेशा बाबर आजम के साथ विराट कोहली की तुलना करते हैं और आप बताइए कि कौन हीरो है.
ADVERTISEMENT
शोएब अख्तर ने क्या कहा ?
भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में बाबर आजम 26 गेंद में 23 रन ही बना सके. जिसके बाद पाकिस्तान को हार मिली तो शोएब अख्तर ने गेम ऑन शो में कहा,
हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं. अब मुझे बताइए, विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं. बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक (किसी क्रिकेटर का नाम लिए बिना. आपने गलत हीरो चुन लिए हैं. आपकी सोचने का प्रोसेस गलत है और आप शुरू से ही धोखेबाज थे.
वहीं इसी शो में मोहम्मद हफीज ने कहा,
बाबर आजम इंजमाम-उल-हक नहीं हैं. एक खिलाड़ी की पहचान बड़े मैचों में उसके प्रदर्शन के बाद चैंपियन के रूप में होती है जिसे सदियों तक याद रखा जाता है. बाबर आजम असली किंग नहीं है. असली किंग विराट कोहली है और उनके प्रदर्शन को देखिए. उन्होंने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाया है. अपनी पीआर मशीनरी से बाहर निकलिए और हमें एक बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत है. बाबर आजम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आप मुझे भारत के खिलाफ उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में बताइए. हम हमेशा शोएब अख्तर के भारत के खिलाफ प्रदर्शन को क्यों याद करते हैं. जब हम भारत-पाकिस्तान मैच की बात करते हैं तो यूनिस खान एक बड़ा नाम क्यों हैं. शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.
हफीज ने आगे कहा,
मुझे पिछले 10 सालों में बताइए भारत के खिलाफ़ उसका कैसा प्रदर्शन रहा है. बाबर आज़म इंजमाम-उल-हक नहीं है. इंजी भाई मुश्किल परिस्थितियों में पाकिस्तान के लिए मैच जीतते थे. बाबर आज़म ने आज तक भारत के खिलाफ़ एक भी मैच नहीं जीता है. वह पिछले 10 सालों से खेल रहा है और SENA देशों में कभी भी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ नहीं बन पाया है. ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में, उसने कभी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिलाई है.
ये भी पढ़ें :-