चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद अब धाकड़ खिलाड़ी को इंग्लैंड का अगला व्हाइट बॉल कप्तान बनाने की चर्चा शुरू हो गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉब की ने बयान के बाद स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स के नए कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई. रॉब की ने कप्तानी के लिए "बेस्ट व्यक्ति" को खोजने का निश्चय किया है. जिसके बाद स्टोक्स के नाम सुर्खियों में आया.
ADVERTISEMENT
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए अपना पिछला वनडे मैच खेलने वाले स्टोक्स को कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.रॉब की ने स्टोक्स के लीडरशिप क्वालिटी को स्वीकार करते हुए कहा-
बेन स्टोक्स उन सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं, जिन्हें मैंने कभी देखा है, इसलिए उन्हें न देखना बेवकूफी होगी.
इन प्लेयर्स में कप्तानी की रेस
हालांकि उन्होंने इस तरह की दोहरी भूमिका के इंपैक्ट पर विचार करने की जरूरत को भी स्वीकार किया. इंग्लैंड की टीम में अलग-अलग वनडे और टी20 कप्तानों का विकल्प है, क्योंकि रॉब का मानना है कि अब इन फॉर्मेट के लिए अलग दृष्टिकोण की जरूरत है. चर्चाओं में कई नाम सामने आए हैं, जिनमें फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक शामिल हैं. रॉब की ने जोर देकर कहा कि फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा.
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा-
हम सबसे अच्छे कप्तान की तलाश कर रहे हैं, कोई ऐसा व्यक्ति जो इसे आगे ले जा सके.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के हाथों हार ने टीम के बैलेंस में खामियों को सामने लाकर रख दिया, जिसमें इंग्लैंड ने उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुन.। ब्रायडन कार्स और मार्क वुड के चोटिल होने से उनके अभियान को भी झटका. शुरुआत में सिर्फ आदिल राशिद ही एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर थे, जबकि रेहान अहमद को केवल चोट के कारण रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया था.
ये भी पढ़ें: