पाकिस्तान समेत 3 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से हुई बाहर, सेमीफाइनल की 2 जगहों के लिए इन तीन टीमों का गणित समझिए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज से अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

Profile

SportsTak

pakistan team in icc champions trophy 2025

पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर तीन टीमें

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में फंसा पेंच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लीग स्टेज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. ग्रुप-ए से जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी हैं. वहीं अफगानिस्तान से हार के चलते इंग्लैंड की टीम भी बाहर हो गई है. अब सेमीफाइनल के दो स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच जंग बची है. जिसमें से एक टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मुकाबला होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं बाकी तीन टीमों का अब क्या है समीकरण?

साउथ अफ्रीका को अब क्या करना होगा ?


ग्रुप-बी में शामिल साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने उसका मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. जिससे तीन अंकों के साथ साउथ अफ्रीकी टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. साउथ अफ्रीकी टीम अगर आखिरी मैच में इंग्लैंड को मात देती है तो फिर वह सेमीफाइनल में पांच अंकों के साथ पहुंच जाएगी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अगर इंग्लैंड से आखिरी मुकाबला हार जाती है तो फिर उसे अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के सामने आखिरी मैच में हार की दुआ करनी होगी. 

ऑस्ट्रेलिया और अफ्गानिस्तान में फंसा पेंच 


वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी तीन अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान के सामने जीतना होगा. अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड के सामने बड़े अंतर से हार का दुआ करनी होगी. तभी जाकर नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया आगे जा सकती है अन्यथा उनका सफर समाप्त हो जाएगा. जबकि अफगानिस्तान को आगे जाना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम मैच में हराना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा-शुभमन गिल को लेकर आई डराने वाली खबर, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन

Exclusive| 'वो लाहौर- रावलपिंडी में खेलते तो 400 ही मार देते', टीम इंडिया के 'दुबई एडवांटेज'वाले बवाल पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share