Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को देख उड़ गए होंगे सात टीमों के होश, तीन घंटे में करीब 200 छक्‍के, दूसरे ग्राउंड में गिरी गेंदें, Video

Team India's Practice Session Video: टीम इंडिया ने अपने प्रैक्टिस सेशन के दूसरे दिन चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा ले रही बाकी सात टीमों के होश उड़ाने वाली बैटिंग प्रैक्टिस की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली

Highlights:

टीम इंडिया का जबरदस्‍त प्रैक्टिस सेशन.

सभी खिलाड़ियों ने की बैटिंग प्रैक्टिस.

बल्‍लेबाजों ने लगाए लंबे-लंबे छक्‍के.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए दुबई में जमकर पसीना बहा रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. अभियान से पहले टीम दुबई में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही है. प्रैक्टिस सेशन के दूसरे दिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही बाकी सात टीमों के होश उड़ाने वाली बैटिंग प्रैक्टिस की. 

प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने बैटिंग प्रैक्टिस की. दूसरे दिन टीम इंडिया ने करीब तीन घंटे नेट्स सेशन किया और इस  दौरान भारतीय खिलाडि़यों ने छक्‍कों की बारिश कर दी. नेट्स में करीब 200 छक्‍के लगे और भारतीय खिलाडि़यों के छक्‍के भी दूसरे ग्राउंड में गिरने वाले लगाए. खिलाड़ी नेट्स सेशन में बिल्‍कुल टी20  वाली एप्रोज में दिखे. 

 

बैटिंग प्रैक्टिस के साफ नजर आया कि बल्‍लेबाजों अपने रोल को लेकर काफी क्‍लीयर है. बल्‍लेबाजों को पता है कि अगर वो ओपन कर रहे हैं तो उन्‍हें किस तरह की बैटिंग करनी है. शुभमन गिल भी अपने रोल को लेकर काफी क्‍लीयर दिखे. ओपन करने पर वह पुल, कट, बाउंड्री को लेकर काफी क्‍लीयर दिखे.

गिल ने की सबसे ज्‍यादा बैटिंग प्रैक्टिस


शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्‍यादा प्रैक्टिस की. हर नेट्स में बैटिंग की. श्रेयस अय्यर ने भी जमकर प्रैक्टिस की. उनके बाद कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बैटिंग के लिए आए. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने उन्‍हें परेशान किया. पंड्या ने कोहली को बीट किया. भारतीय बल्‍लेबाजों ने इस दौरान लंबे लंबे शॉट की प्रैक्टिस की. 


हार्दिक पंड्या ने उड़ाया गर्दा

प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक पंड्या ने  गर्दा उड़ा दिया. वह अलग ही जोन में नजर अए. उन्‍हें एक्‍स्‍ट्रा बाउंस मिल रहा है. उन्‍होंने हर बल्‍लेबाज को अपनी गेंद से परेशान किया. दूसरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्‍मद शमी भी पहले दिन के मुकाबले में दूसरे दिन ज्‍यादा शानदार लय में दिखे. उन्‍होंने सिर्फ गेंद ही नहीं, बैटिंग में भी कमाल किया.उन्‍होंने तकरीबन 100 मीटर लंबे छक्‍के मारे. अक्षर पटेल ने भी लंबे लंबे छक्‍का लगाकर सबके होश उड़ा दिए. केएल राहुल ने भी काफी इनोवेटिव शॉट लगाए. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share