पाकिस्तान को चैंपिंयस ट्रॉफी के मुकाबले में छह विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया का जोश हाई है. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल है. प्लेयर्स भी बिना किसी दबाव के नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्लेयर्स जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी मजाक मस्ती के मूड में दिखे. जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप से कहा कि गुस्से में मत बोलिए.
ADVERTISEMENT
दरअसल वह फील्डिंग कोच से मस्ती कर रहे थे. रोहित ने उनके साथ मस्ती करते हुए कहा कि वह उन्हें हमेशा हंसते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा-
आपका फेस ऐसा चाहिए. (रोहित ने इसके बाद हंसने वाला फेस बनाया), एकदम गुस्से में मत बोलिए.
रोहित की बात सुनकर फील्डिंग कोच जोर जोर से हंसने लगे. मैदान से लेकर होटल तक भारतीय टीम का शानदार स्वागत हुआ. होटल में उन पर फूलों की बारिश की गई. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने भांगड़ा किया. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लेकर टीम होटल तक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
भारत की शानदार जीत
पाकिस्तान को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब दो मार्च को रोहित की सेना अपना आखिरी ग्रुप न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 242 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 45 गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नॉटआउट 100 रन बनाए. वह प्लेयर ऑफ द रहे थे. कोहली ने चौके से अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम को जीत भी दिलाई.
ये भी पढ़ें: