आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 351 रन का टोटल बनाया था. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने आसानी से पांच विकेट से हार मिली तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का दर्द बाहर आया और उन्होंने अपनी टीम को काफी कुछ सुनाया.
ADVERTISEMENT
जोस बटलर ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के लिए उसके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 165 रन की बेमिसाल पारी खेली. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 120 रन की नाबाद पारी खेलकर 352 रन के लक्ष्य का खिलौना बना दिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा टोटल बनाने के बाद भी जब इंग्लैंड को हार मिली तो जोस बटलर ने कहा,
ये शर्म की बात है कि 350 रन बनाने के बाद भी हम एक हारी हुई टीम की तरफ खड़े हैं. दोनों टीमों ने बढ़िया क्रिकेट खेला. लेकिन दूसरे पारी में ओस बहुत अधिक थी. जिससे गेंद भीगी हुई थी.
जोस बटलर ने आगे कहा,
बेन डकेट सभी फॉर्मेट में हमारे लिए शानदार रहे हैं. वे पिछले कुछ समय से बड़ा योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं. हर किसी ने इतना क्रिकेट खेला है कि उसे पता है कि उसे आगे बढ़ना है, लेकिन खुद से ध्यान हटाकर बड़ी साझेदारियों पर ध्यान केंद्रित करें, रूट और डकेट ने ये एक अच्छा काम किया. लेकिन गेंदबाजी में हम ऑस्ट्रेलिया की पार्टनरशिप को तोड़ नहीं सके.
ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड चेज
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए लाहौर के मैदान में बेन डकेट ने 165 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 351 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 77 गेंद में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक जड़ा और 86 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल कर ली. इंग्लिस ने 86 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 120 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके साथ 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 32 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल भी नॉट आउट लौटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 356 रन बनाने के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा टोटल हासिल करके बड़ा करिश्मा कर दिखाया.
ये भी पढ़ें :-