इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की चोट पर अपडेट दी है. इस बल्लेबाज को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोट लग गई थी. इंग्लिश टीम अभी दुबई में है. उसके ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले पाकिस्तान में होने है. इस बारे में इंग्लिश बोर्ड ने बताया कि कब उनकी टीम पाकिस्तान जाएगी. इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खराब फॉर्म का सामना कर रहा है. उसे भारत ने 3-0 से धो दिया था. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम 14 में से 10 वनडे गंवा चुकी है. ऐसे में इस टीम पर अभी काफी दबाव है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने डकेट की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. उन्हें ग्रोइन की चोट थी. बाद में डकेट को स्कैन के लिए ले जाया गया और यहां वे पूरी तरह से फिट पाए गए. वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आएंगे. डकेट ने भारत के खिलाफ सीरीज में जोरदार खेल दिखाया था. उन्होंने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी.
इंग्लिश टीम से बाहर हो चुके हैं जैकब बेथेल
इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑलराउंडर जैकब बेथेल को चोट की वजह से गंवा चुकी है. उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट हो गई थी. ऐसे में इंग्लिश टीम ने बल्लेबाज टॉम बैंटन को शामिल किया था. इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में खिलाया गया था. यह साढ़े चार साल बाद उनका पहला वनडे मुकाबला था.
इंग्लैंड के क्रिकेटर्स 18 फरवरी को पाकिस्तान जाएंगे. वे दुबई से रवाना होंगे. इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ लाहौर में हैं. वह ग्रुप बी का हिस्सा है.
इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
जॉस बटलर (कप्तान), जो रूट, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, बेन डकेट, जेमी ऑवर्टन, जेमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
- Champions Trophy में रवींद्र जडेजा यह कमाल करने वाले इकलौते भारतीय, 2013 में रचा था इतिहास
- WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में जापान के खिलाड़ी की एंट्री, पिता भारतीय और मां जापानी, 4 गेंद में 4 चार विकेट लेकर मचा चुकी है धमाल