Champions Trophy में रवींद्र जडेजा यह कमाल करने वाले इकलौते भारतीय, 2013 में रचा था इतिहास

Champions Trophy में रवींद्र जडेजा यह कमाल करने वाले इकलौते भारतीय, 2013 में रचा था इतिहास
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रवींद्र जडेजा

Highlights:

रवींद्र जडेजा इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने का कमाल कर रखा है.

रवींद्र जडेजा के पास चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट वाले टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल होने का मौका है.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के काइल मिल्स के नाम हैं जिन्होंने कुल 28 विकेट लिए.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेगी. टीम इंडिया दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दो एडिशन में शानदार खेल दिखाया था. टीम ने 2013 में खिताब जीता था जबकि 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था. एक बार फिर से टीम इंडिया खिताब जीतने की दावेदार रहेगी. भारतीय टीम के खेल में रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रह सकता है. 2013 में जब भारत विजेता बना तब जडेजा ने गोल्डन बॉल जीता था. वह इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने का कमाल कर रखा है. उनके अलावा कोई भारतीय बॉलर अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच विकेट नहीं चटका सका है.

जडेजा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में 36 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया था. दी ओवल में खेले गए मैच में उन्होंने जॉनसन चार्ल्स, मार्लोन सैम्युअल्स, रामनरेश सरवन, सुनील नरेन और रवि रामपॉल को आउट किया था. इस खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया था. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने पांच मैच में 12.83 की औसत से 12 शिकार किए थे. उनके बाद न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लनघन और जेम्स एंडरसन के नाम थे जिन्होंने 11-11 विकेट लिए थे.

रवींद्र जडेजा के बाद भारतीयों में किसका नाम

 

जडेजा के बाद तीन भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में चार-चार विकेट चटकाए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और आशीष नेहरा के नाम आते हैं. सचिन ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रन देकर चार शिकार किए थे. जहीर खान ने 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 45 रन देकर चार बल्लेबाज आउट किए थे. नेहरा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2009 में 55 रन देकर चार शिकार किए.

रवींद्र जडेजा के पास टॉप-10 में जाने का मौका

 

जडेजा के पास वर्तमान एडिशन के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट वाले टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल होने का मौका है. वे अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं. चार विकेट लेते ही वे संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर आ जाएंगे. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के काइल मिल्स के नाम हैं जिन्होंने कुल 28 विकेट लिए.