बड़ी खबर : रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, जानिए 4 महीने बाद कौन होगा कप्तान?

बड़ी खबर : रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, जानिए 4 महीने बाद कौन होगा कप्तान?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म!

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा बड़ा फैसला

4 महीने बाद होंगे टेस्ट टीम से बाहर

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 फरवरी को जहां दुबई के लिए उड़ान भरेगी. वहीं रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक डराने वाली मीडिया रिपोर्ट सामने आई. जिसमें बताया गया कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब लगभाग खत्म हो गया है और चार महीने बाद जून माह में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाएगी तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. 


रोहित शर्मा होंगे टेस्ट से बाहर 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां आईपीएल में व्यस्त होंगे. इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया अपने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी. जहां पर 20 जून से इस टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. लेकिन इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा बाहर रहने वाले हैं और उनको टेस्ट टीम से बाहर रखा जा सकता है. 


बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा,

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां अनफिट चल रहे हैं और अभी तक गेंदबाजी की शुरुआत भी नहीं कर सके हैं. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी तो नहीं लेकिन आईपीएल तक वो वापसी कर सकते हैं. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर वह टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान होंगे. जबकि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम इंडिया के लिए नहीं चुना जाएगा. 

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 


37 साल के हो चुके रोहित शर्मा की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म बेहद ही खराब रही. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बतौर कप्तान तीन टेस्ट मैच खेले और सिर्फ 31 रन ही बना सके थे. जबकि अपने खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट मैच से दूर भी कर लिया था. लेकिन बाद में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर कहा कि मैं कही नहीं जा रहा हूं. रोहित शर्मा भारत के लिए अभी तक 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बना चुके हैं और उनके नाम 12 शतक दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान और दुबई के किन चार मैदानों में खेले जाएंगे, जानिए स्टेडियम्स के रिकॉर्ड और सब कुछ

पाकिस्तान के लिए बतौर ओपनर बाबर आजम के फ्लॉप होने पर कोच आकिब जावेद ने दिया जवाब, कहा - उससे ओपन कराने का फैसला...