भारतीय चैंपियंस टॉफी स्क्वॉड में शामिल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर टूर्नामेंट के आगाज से पहले ऑक्शन में उतरे, जहां उन पर छह लाख रुपये की बोली लगी. सुंदर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया का हिस्सा है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे पहले सुंदर तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में उतरे, जहां त्रिची ग्रैंड ने उनहें छह लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
सीचेम मदुरै पैंथर्स फ्रेंचाइज का हिस्सा रह चुके सुंदर लीग के 9वें सीजन में त्रिची की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. त्रिची की टीम पहले खिताब की तलाश है. पिछले सीजन वह छठे स्थान पर रही थी. पिछले 8 सीजन में त्रिची की टीम एक बार ही फाइनल में पहुंची. साल 2021 में फाइनल में चेपॉक सुपर जाइल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस
फिलहाल सुंदर का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर है. वही 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. टीम इंडिया बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ टूर्नामेंट में ग्रुप ए में है. टीम अपना दूसरा ग्रुप मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और फिर उसके बाद दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
सुंदर का करियर
सुंदर की बात करें उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, मगर डेब्यू मैच के बाद वह करीब चार साल वनडे टीम से बाहर रहे और फरवरी 2022 में उनकी टीम में वापसी हुई, जिसके बाद वह वनडे टीम का अहम बन गए हैं. भारत के लिए खेले 23 वनडे मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए. जबकि 15 पारियों में 329 रन बनाए. 54 टी20 मैचों में उनके नाम 48 विकेट है और 22 पारियों में उनके नाम 193 रन है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में वह दो मैच खेले थे, जिसमें एक विकेट लिया और 32 रन बनाए. जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक मैच भी खेलने का मौका मिला. सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें एक सफलता मिली और उन्होंने 14 रन भी बनाए.
ये भी पढ़ें :-
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होने वाली लीग के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 फरवरी को खेला जाएगा पहला मैच