विराट कोहली दुबई की पिच पर कैसे बना रहे हैं इतना रन, BGT के बाद क्या बदला? गौतम गंभीर खोला राज, कहा- भविष्य में...

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, वो एक शानदार वनडे क्रिकेटर हैं. उन्हें पता है कि उन्हें रन बनाने के लिए क्या प्लानिंग करनी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और गौतम गंभीर

Highlights:

गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ की

गंभीर ने कहा कि विराट जानते हैं कि उन्हें क्या करना है

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जीत के बाद गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, सबसे जरूरी बात ये है कि हम इस टूर्नामेंट में कैसे खेल रहे हैं. हमारे भीतर भूख है और हम इस देश के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं. और यही ड्रेसिंग रूम में भी देखने को मिलता है.

गंभीर ने आगे कहा कि, बैटिंग, फील्डिंग, बॉलिंग में हमेशा कुछ न कुछ सुधार की जरूरत पड़ती है और उम्मीद है कि हम परफेक्ट गेम खेल लेंगे. मैं इसी तरह का शख्स हूं. मैं प्रदर्शन से कभी खुश नहीं होता. मैं हमेशा सुधार में विश्वास करता हूं. हम बस जमीन पर रहना चाहते हैं. यही टीम का वातावरण भी है. हम ड्रेसिंग रूम में अलग तरह का माहौल बनाना चाहते हैं. 

बता दें कि हमारा फोकस अब 9 मार्च पर है. 

गंभीर ने आगे कहा कि, "उम्मीद है कि हम एक और मैच खेल पाएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे." ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर आउट करने के बाद, भारत के सलामी बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करने में पॉजिटिव भूमिका निभाई. हालांकि, दो विकेट जल्दी गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई, लेकिन चेज मास्टर विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा फिर से शुरू किया. कोहली (84) ने अय्यर (91), अक्षर पटेल (44) और केएल राहुल (47) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. आखिरकार 49वें ओवर में मेन इन ब्लू ने मैच अपने नाम कर लिया.

विराट  पर क्या बोले गंभीर

विराट कोहली को लेकर गंभीर ने कहा कि, "वह एक बेहतरीन वन-डे क्रिकेटर है." "वह जानता है कि अपने रनों की योजना कैसे बनानी है, वह जानता है कि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, उसे कैसे योजना बनानी है, वह परिस्थितियों के हिसाब से बहुत जल्दी ढल जाता है, और यही कारण है कि अनुभवी और उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण हैं. उम्मीद है कि वो भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगा."

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक से चूकने पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा - मैं हमेशा इस चीज...

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत दिलाने के बाद पाकिस्तान को क्यों चिढ़ाया? कहा - उनके सामने जिस तरह...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share