पाकिस्तान और दुबई में जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने अपने क्रिकेट करियर नहीं बल्कि पत्रकारिकता के करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच वाले दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल को एहसास हुआ कि अब पेन को रखने और कंप्यूटर को पैक करने का समय आ गया है. मैं अब अपनी दूसरी पारी को भी समाप्त करना चाहता हूं.
ADVERTISEMENT
इयान चैपल ने लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पत्रकारिकता में अपना अलगर करियर बनाया. लेकिन पिछले 50 सालों से पत्रकारिकता के क्षेत्र में कॉलम लिखने के बाद अब उन्होंने इस प्रोफेशन से भी संन्यास लेने का मन बना लिया है.
उन्होने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,
मैं पिछले 50 साल से अधिक समय से लिख रहा हूं लेकिन अब समय आ गया है और यह मेरा आखिरी कॉलम होगा. पत्रकारिता से संन्यास लेना क्रिकेट से संन्यास लेने जैसा है - मुझे पता था कि यह सही समय है.
चैपल ने आगे कहा,
अपने खेल के दिनों में मैंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनो से पूछा था कि क्या संन्यास लेना कोई मुश्किल फैसला था.उस समय बेनो ने समझदारी से जवाब दिया कि नहीं इयान, ये काफी आसान है, आपको अपने आप सही समय पता चल जाएगा.
चैपल की पत्नी भी एक पत्रकार हैं और इस सफर में उनकी मदद का शुक्रिया अदा करते हुए चैपल ने कहा,
मेरी पत्नी बारबरा ने एक बेहतरीन उप-संपादक के रूप में मुझपर सकारात्मक प्रभाव डाला. हालांकि, अब मेरे कंप्यूटर के लेखन अनुभाग को बंद करने का समय आ गया है. मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने इस दौरान मेरी मदद की और मेरे साथ दोस्ती की, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
चैपल के नाम 19 हजार रन
इयान चैपल के बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट मैचों में 5345 रन बनाए और उनके नाम 14 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 16 वनडे मैचों में उनके नाम 673 रन दर्ज हैं. जबकि 262 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 48.35 की औसत से कुल 19680 रन शामिल हैं. 81 साल के हो चुके चैपल ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पत्रकारिकता में भी काफी नाम कमाया और अब उन्होंने अपनी दूसरी पारी से भी संन्यास ले लिया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT