भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए अब आईसीसी ने अंपायर्स के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमें आईसीसी ने उसी मैदानी अंपायर को चुना, जिसका झगड़ा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली से हो गया था. अब यही अंपायर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल में फिर से मैदान में नजर आएगा तो कोहली से उनका सामना देखना दिलचस्प होने वाला है.
ADVERTISEMENT
कोहली से झगड़ा होने वाला अंपायर भी मैदान में आएगा नजर
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम जब भारत दौरे पर रही तो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने विराट कोहली को आउट दे दिया था. रिचर्ड के इस फैसले से कोहली काफी नाराज नजर आए थे और ड्रेसिंग रूम में जब वह अंपायर बाद में नजर आया तो कोहली ने उनका रास्ता रोका और तीखी बातचीत करते नजर आए थे. अब कोहली से झगड़ा होने के बाद यही अंपायर सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग करते हुआ नजर आने वाला है. जबकि रिचर्ड के साथ क्रिस गैफनी भी मैदान में अंपायरिंग करते नजर आएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच अधिकारियों के नाम
वहीं मैदानी अंपायर के अलावा थर्ड अंपायर की भूमिका माइकल गॉफ, चौथे अंपायर की भूमिका में एड्रियन होल्डस्टोक और मैच रेफरी के रोल में एंडी पायक्रॉफ्ट नजर आएंगे. इसके अलावा अंपायर कोच की भूमिका स्टुअर्ट कमिंग्स निभाएंगे. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारियों के नाम सामने आ गए हैं. टीम इंडिया अब चार मार्च को दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-