ICC Champions Trophy 2025 को लेकर हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल ?

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह पाकिस्तान और दुबई में होना है और उससे पहले हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma, Virat Kohli and Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images)

रोहित-कोहली-बुमराह

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फरवरी में होगा आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान का होगा मुकाबला

हरभजन सिंह ने चुनी चार टीमें

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह पाकिस्तान और दुबई में होना है. इसके लिए टीम इंडिया सहित सभी सात देशों की वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. जबकि पाकिस्तान ने अभी तक वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं. जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 

हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी 


टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा, 

मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया सेमीफाइनल में खेलती हुई नजर आएंगी. लेकिन आप ऐसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को खारिज नहीं कर सकते हैं. इसलिए मेरे हिसाब से ये चार टीमों सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 

आठ साल बाद लौटी चैंपियंस ट्रॉफी 


पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो आत साल बाद आईसीसी का ये टूर्नामेंट होने जा रहा है. इससे पहले साल 2017 में पाकिस्तान की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था. जब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था. अब पाकिस्तान की टीम मेजबानी ने बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलती हुई नजर आएगी. 

भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला 


पाकिस्तान की टीम 19 फरवरी को अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के सामने खेलेगी. जबकि टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान में खेलेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि नौ मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share