भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है कि अगर पाकिस्तान की टीम नहीं जीतती है तो भी उसे कोई पूछने वाला नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है. इतना ही नहीं टीम इंडिया को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है. हर खेमे में भारतीय टीम को मजबूत माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंहा ने एक शो में बताया कि आखिर क्यों भारतीय टीम को मजबूत माना जा रहा है. आज तक और जियो टीवी के एक शो में हरभजन सिंह ने कहा-
सब यही कह रहे है कि भारत का पलड़ा भारी है.भारत की टीम सक्षम हैं. वह इसीलिए, क्योंकि ऑलराउंडर्स और गेंदबाजी प्रॉपर लग रही है. हार्दिक पंड्या छठे गेंदबाज हैं, वह भी ठीक ठाक गेंदबाजी करते हैं. मैं मानता हूं कि शायद वह पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाए, मगर वह 5 6 ओवर बिल्कुल तेज गेंदबाज की तरह गेंदबाजी करेंगे. इसी वजह से इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हल्की लग रही है, क्योंकि उसका हाल फिलहाल में आत्मविश्वास थोड़ा कम हुआ है.
हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान अगर ये मुकाबला जीतता है तो उस आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन वह हारता भी है तो उसे कोई पूछने वाला नहीं है. उन्होंने कहा-
यदि पाकिस्तान की टीम जीतती है तो उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. यदि वह नहीं जीतते हैं तो कोई बहुत ज्यादा सवाल पूछ नहीं जाएंगे, क्योंकि उनकी हाल फिलहाल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
हरभजन सिंह ने कहा कि भारत के पास सिर्फ जीत का ही विकल्प है और वह जीत वाली टीम के साथ ही दुबई गई है. टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एक जीत की जरूरत है. भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. वहीं पाकिस्तान को अपने ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT