भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस जंग के लिए दुबई में जमकर पसीना बहाया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की है. जबकि पाकिस्तान की नजर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने की है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में एक बदलाव हो सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप का पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड है. अर्शदीप पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 15.4 ओवर फेंके. उन्होंने 123 रन पर सात विकेट लिए . पाकिस्तान के खिलाफ चैंपिंयस ट्रॉफी के इस मुकाबले में रोहित शर्मा बॉलिंग अटैक में वैरिएशन लाने के लिए अर्शदीप को मौका दे सकते हैं, मगर अब सवाल उठता है कि अगर अर्शदीप की वापसी होती है तो विनिंग कॉम्बिनेशन वाली टीम से कौन बाहर जाएगा.
इस गेंदबाज को रिप्लेस कर सकते हैं अर्शदीप
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. उस मुकाबले में मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया था और टीम को जीत दिलाई. शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए थे. वही हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में 31 रन पर तीन विकेट लिए थे. राणा को वह करियर का चौथा वनडे थे और उन्होंने तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, मगर पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें शायद बेंच पर बैठना पड़ सकता है. प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें :-