मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने पाकिस्तान को छह विकेट से करारी हार मिली तो पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने दिया अजीबो गरीब बयान.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान कप्तान रिजवान

पाकिस्तान कप्तान रिजवान

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फिर हारा पाकिस्तान

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

पाकिस्तान कप्तान रिजवान को लगा सदमा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला था. जिसमें पाकिस्तान की जीत के आगे विराट कोहली दीवार बनकर खड़े हुए और उन्होंने दमदार शतक ठोकर पाकिस्तान को जीत से काफी दूर कर दिया. इस तरह भारत के सामने हार के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान को सदमा लगा और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

रिजवान ने क्या कहा ?


पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. जिसको भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 42.3 ओवर में ही विराट कोहली के शतक से आसानी से हासिल कर लिया. जिसके बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने कहा, 

हम जीत गए टॉस लेकिन हमें उसका फायदा नहीं मिला. हम 280 रन बनाना चाहते थे, लेकिन उनके गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जब साउद और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच में डीप तक जाना चाहते थे. लेकिन हमारा शॉट चयन खराब था और हमने विकेट खो दिए. जिससे हम 240 पर ही सिमट गए. 


रिजवान ने आगे कहा, 

अबरार ने हमको विकेट दिलाया लेकिन शुभमन गिल और विराट कोहली ने हमको जीत से काफी दूर कर दिया था. 

भारत ने कोहली के शतक से जीता मुकाबला 


वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में विराट कोहली ने जहां 100 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 रन के मिडिल ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत से दूर रखा. अब टीम इंडिया ने लगातार दो जीत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट शतक के साथ खड़े होते हैं, पाकिस्तान की बत्ती गुल कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share