IND vs PAK : जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट शतक के साथ खड़े होते हैं, पाकिस्तान की बत्ती गुल कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट कोहली के शतक के साथ एंट्री कर ली है. टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

अर्धशतक का जश्न मनाते विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में हरा दिया है

इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो चुका है

वहीं पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल का बदला ले लिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दुबई बुलाकर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली के शतक से टीम इंडिया ने शान से ये मैच जीता. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ढेर हो गई, जिसके बाद विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को भूत बना दिया. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वो विराट कोहली और अय्यर की बल्लेबाजी का कैसे जवाब दें. वहीं विकेट के पीछे खड़े कप्तान मोहम्मद रिजवान भी कुछ नहीं कर पाए. इस जीत के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो चुका है. वहीं पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है.

आखिरकार गरज उठा विराट कोहली का बल्ला

भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तगड़ी शुरुआत दी. रोहित ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए और 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 15 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन एक बार फिर शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अब क्रीज पर जिस बल्लेबाज का सभी को इंतजार था वो आए. विराट कोहली के आते ही मैदान पर हल्ला मचने लगा. दूसरे छोर से गिल सेट हो चुके थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. लेकिन इस बीच उनका कैच ड्रॉप भी हुआ. हारिस रऊफ की गेंद पर खुशदिल शाह ने गिल का कैच ड्रॉप किया जिसके चलते उन्हें जीवनदान मिला. लेकिन गिल ने इसके बाद भी तगड़े शॉट्स खेलने जारी रखे. हालांकि अंत में अबरार अहमद की कैरम गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए. गिल 52 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 46 रन बना आउट हो गए. गिल 4 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए.

अय्यर और कोहली का अर्धशतक

अब क्रीज पर विराट कोहली का साथ देना श्रेयस अय्यर आए. गिल 100 रन पर आउट हुए जिसके बाद दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. इस बीच विराट कोहली ने 27वें ओवर में 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से अय्यर उनका पूरा साथ दे रहे थे. इसके बाद अय्यर ने भी 37वें ओवर में 63 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक ठोका. टीम को अब जीत के लिए 77 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे. लेकिन तभी खुशदिल शाह ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. अय्यर 67 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बना आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या आए और आते ही छक्का ठोक दिया. लेकिन अफरीदी ने उन्हें 8 रन पर आउट कर दिया. टीम को अब 58 गेंदों पर 19 रन बनाने थे. अब विराट का साथ देने क्रीज पर अक्षर आए. विराट ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और कोहली को भी शतक के लिए 12 रन बनाने थे. अंत में टीम को जीत के लिए 4 रन और विराट को शतक के लिए 4 रन बनाने थे. ऐसे में अंत में टीम को 2 रन और विराट को शतक के लिए 4 रन बनाने थे और कोहली ने चौका ठोक शतक ठोक दिया. विराट ने 51वां वनडे शतक ठोका.

सऊद शकील ने बचाई पाकिस्तान की लाज

पाकिस्तान की पारी की बात करें तो मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ऐसे में ओपनिंग के लिए इमाम उल हक और बाबर आजम आए. दोनों ने टीम को ठीक ठाक शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई जबकि इमाम रन आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान आए और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. हालांकि अक्षर पटेल ने रिजवान को बोल्ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई. रिजवान ने 77 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 46 रन ठोके. जबकि सऊद शकील दूसरे छोर पर जमे रहे.

शकील को अब सलमान अली आगा का साथ मिला. दोनों ने टीम के स्कोर को 159 रन तक पहुंचाया. लेकिन सेट बल्लेबाज सऊद शकील को हार्दिक पंड्या ने 62 गेंदों पर आउट कर दिया. इस बल्लेबाज ने 76 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से कुल 62 रन ठोके. इसके बाद खुशदिल शाह को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. सलमान अली आगा 19 रन, तय्यब ताहिर 4 रन, नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ 8 रन बनाकर आउट हो गए. मिडिल ओवरों में खुशदिल शाह ने हालांकि पारी संभाली और 38 रन ठोके. लेकिन अंत में पूरी टीम 241 रन पर ढेर हो गई.

भारत की तरफ से हर्षित राणा ने 1, हार्दिक पंड्या ने 2, अक्षर पटेल ने 1, कुलदीप यादव ने 3, रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2, अबरार अहमद ने 1 और खुशदिल शाह ने 1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें :- 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share