आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक धमाकेदार रहा है. भारतीय टीम दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है जबकि टीम साल 2025 को मिलाकर अब तक कुल 5 बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का अगला फोकस अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च का फाइनल खेलना होगा. भारत ने अब तक चैंपियंस ट्ऱॉफी में कुल 33 मैच खेले है जिसमें उसे 22 मैचों में जीत मिली है. 2025 एडिशन में भी टीम ने अब तक सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं साल 2000 और 2013 ये दो साल ऐसे थे जिसमें टीम चैंपियन बनी. वहीं साल 2004, 2006 और 2009 में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. लेकिन अब तक टीम कितने बार फाइनल में पहुंची है और कहां हुई है चूक, चलिए जानते हैं सबकुछ.
ADVERTISEMENT
भारत- न्यूजीलैंड, साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. इस दौरान कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नैरोबी में 117 रन ठोके थे. 141 के स्कोर पर भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा था. लेकिन बाद में पूरा मिडिल ऑर्डर फेल हो गया. इसका नतीजा ये रहा कि टीम सिर्फ 264 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड के 132 रन पर 5 विकेट गिरा दिए. लेकिन बाद में क्रिस कैंस ने आकर शतक ठोक न्यूजीलैंड को चैंपियन बना दिया.
भारत- श्रीलंका, साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार दो एशियाई टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. भारत और श्रीलंका को इस दौरान हार नहीं मिली थी. लेकिन कोलंबो में बारिश आ गई और रिजर्व डे भी धुल गया. ऐसे में भारत और श्रीलंका को अंत में संयुक्त विजेता घोषित किया गया. फैंस के लिए ये फाइनल निराश कर देने वाला था.
भारत- इंग्लैंड, साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
बारिश के चलते ये फाइनल 20 ओवरों का खेला गया था. भारत ने 129 रन ठोके. विराट कोहली ने 43 और रवींद्र जडेजा ने डेथ ओवरों में कमाल किया. लेकिन तभी 18वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान धोनी इशांत शर्मा को ले आए. शर्मा काफी महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने दो विकेट भी लिए. अंत में अश्विन ने टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.
भारत- पाकिस्तान, साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
जसप्रीत बुमराह ने गलती की और क्रीज से बाहर जाकर नो गेंद फेंक दी. चौथे ओवर में ये सबकुछ हुआ और फखर जमां को जीवनदान मिला. जमां ने शतक ठोका और पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 4 विकेट गंवा कुल 338 रन ठोके. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने आई लेकिन मोहम्मद आमिर और बाकी के गेंदबाजों के चलते टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस तरह भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट में ये क्या हुआ, शाम 7 से रात 3 बजे तक खेला गया मैच, 3 गेंदों पर गिरे 4 विकेट