पाकिस्तान में फिलहाल प्रेसिडेंट कप खेला जा रहा है. लेकिन इसमें कुछ ऐसा हो रहा है जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है. पहली बार पाकिस्तान में कोई मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन मुकाबले का समय ऐसा है जिसने सभी को चौंका दिया है. ये मैच शाम 7:30 बजे से लेकर रात 2:30 बजे तक खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मैच 5 दिनों तक चलेगा.
टेस्ट क्रिकेट में पिंक बॉल टेस्ट फैंस पहले ही देख चुके हैं जो दोपहर 1-2 बजे शुरू होते हैं और रात को 8-9 बजे तक खत्म हो जाते हैं. लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ जब कोई पिंक बॉल टेस्ट मैच रात भर चला हो.
इसके पीछे कारण है रमादान. मैच की शुरुआत इफ्तार के बाद होती है. पहले सेशन शाम में 7:30 बजे शुरू होता है और रात को 9:30 तक चलता है. 20 मिनट का फिर चाय ब्रेक होता है और फिर दूसरे सेशन की शुरुआत 9:50 से होती है जो 11:50 तक चलती है. तीसरा और फाइनल सेशन आधी रात में 12:20 बजे शुरू होता है और फिर 2:30 ये खत्म होता है. ऐसे में खिलाड़ी सुबह की सेहरी तभी करते हैं.
सऊद शकील हुए टाइम्ड आउट और फिर गेंदबाज ने ली अजीब हैट्रिक
सऊद शकील पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान हैं जो साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेले थे. लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसकी चर्चा अब काफी ज्यादा हो रही है. शकील टाइम्ड आउट हो गए. ऐसे में वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले 7वें खिलाड़ी बने और पाकिस्तान के पहले.
ये मामला तब सामने आया जब 29 साल का खिलाड़ी बैटिंग से पहले सो गया. लगातार दो विकेट गिरे लेकिन शकील पहुंच नहीं पाए जिसके चलते उन्हें टाइम्ड आउट करार दे दिया गया. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज भी टाइम्ड आउट हुए थे.
मुहम्मद शहजाद की हैट्रिक
वहीं मुहम्मद शहजाद ने हैट्रिक पूरी की जिसका नतीजा ये रहा कि स्टेट बैंक ने 4 विकेट गंवा दिए. ये सबकुछ 3 गेंदों पर हुआ. शहजाद ने पहले कप्तान उमर अमीन को आउट किया. फिर उन्होंने फवाद आलम को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. इसके बाद शकील आने वाले थे लेकिन वो टाइम्ड आउट हो गए. ऐसे में अगली गेंद पर नए बैटर इरफान खान भी आउट हो गए जिससे शहजाद ने हैट्रिक ले ली.
ये भी पढ़ें: