भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 9 मार्च को दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम को अब तक पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक हार मिली है. वहीं टीम इंडिया को एक भी मैच में हार नहीं मिली है. न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है. जबकि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारत के पास इसलिए भी फायदा है क्योंकि टीम न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में मात दे चुकी है.
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि, अगर दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल धुल जाता है तो इसमें क्या होगा. क्या फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे है या नहीं.
क्या होगा अगर भारत- न्यूजीलैंड के बीच धुल जाता है फाइनल?
बता दें कि दोनों टीमों में से एक को विजेता बनने के लिए मैच पूरा होना जरूरी है. लेकिन इतिहास में ऐसा हुआ है कि बारिश के चलते फाइनल नहीं हो पाया है. ऐसे में इस रिस्क का सामना करने के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. अगर 9 मार्च को मैच के बीच बारिश होती है तो अगले दिन यानी की रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से वो रुका था.
इसके अलावा अगर पहले दिन बारिश होती है और फिर समय के साथ रुक जाती है तो यहां पर ओवर्स में कटौती की जा सकती है. लेकिन मैच के नतीज के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवरों का मैच खेलना होगा.
टाई होने पर क्या होगा?
बता दें कि अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला टाई होता है तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर के जरिए रिजल्ट निकाला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों को एक- एक ओवर दिए जाएंगे.
साउथ अफ्रीका की हार के बाद ड्रेसिंग रूम के सन्नाटे में ये क्या हुआ ? स्टंप से डेविड मिलर को...VIDEO