भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. इसके बावजूद दोनों के बीच दो मार्च को कड़ी टक्कर होने वाली है, क्योंकि दांव पर ग्रुप टॉपर की पोजीशन है. भारतीय टीम का फोकस स्पिन को बेहतर खेलने पर होगा और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रविवार को उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अब तक बाहर बैठे हैं.
ADVERTISEMENT
भारत ने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन स्पिनरों ने भारतीयों को परेशान किया है और सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इसका फायदा उठा सकती है. भारत के सामने मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल की चुनौती होगी, जो इस टूर्नामेंट में स्पिन के सामने सबसे कठिन परीक्षा भी रहेगी.दोनों शानदार फॉर्म में हैं और दुबई की पिच पर और प्रभावी साबित हो सकते हैं.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कब खेला जाएगा?
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच रविवार 2 मार्च को खेला जाएगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच किस समय शुरू होगा?
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का ब्रॉडकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का ब्रॉडकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT