मोहम्‍मद शमी ने उखाड़ा विराट कोहली का मिडिल स्‍टंप, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स सेशन में धुरंधर आमने-सामने, Video

मोहम्‍मद शमी ने उखाड़ा विराट कोहली का मिडिल स्‍टंप, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स सेशन में धुरंधर आमने-सामने, Video
विराट कोहली और मोहम्‍मद शमी

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला.

मोहम्‍मद शमी ने विराट कोहली को गेंद से किया परेशान.

टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ  दो मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है और इस मुकाबले में दोनों की नजर ग्रुप टॉपर बनने की है. इस मैच के लिए भारतीय टीम दुबई में जमकर अभयास कर रही है. इस बीच नेट्स सेशन में मोहम्‍मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से विराट कोहली को काफी परेशान किया. उनकी खौफनाक गेंदबाजी ने उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं भी खत्‍म कर दी है. दरअसल पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान वह टखने की समस्‍या से जूझते नजर आए थे.


आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में 28 फरवरी को ट्रेनिंग सेशन के दौरान शमी पूरी तरह से लय में नजर आए. हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में नेट सेशन के दौरान शमी ने विराट कोहली चकमा दिया और गेंद गैप से मिडिल स्टंप पर जा लगी. जिससे स्टंप को सहारा देने वाला बल्ला कुछ फीट पीछे जा गिरा. आईसीसी ने शमी की गेंद पर  कोहली के बोल्‍ड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रोहित ने भी किया शमी का सामना

नेट्स में रोहित शर्मा ने भी शमी का सामना किया. वह भी शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने पुल शॉट सहित कई शॉट खेले. पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित भी चोटिल हो गए थे. वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे, मगर नेट्स में वह पूरी  तरह से फिट नजर आए. शमी ने 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर शानदार वापसी की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने सिर्फ आठ ओवर ही फेंके. 


इससे पहले विकेटकीपर केएल राहुल ने भी शमी की तारीफ की थी. उनका कहना है कि शमी किसी भी कंडीशन में चौंका सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शमी ने उन्हें नेट्स में परेशान किया. 

ये भी पढ़ें: 

5 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने 11वीं बार तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली कोशिश में ही दुनिया को कर किया हैरान

'आपके पास उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हैं भी क्‍या', पाकिस्‍तान टीम से 6-7 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग पर अकरम को खुलेआम अफरीदी की चुनौती

पाकिस्‍तानी टीम का मजाक उड़ाने वालों पर निकली पूर्व कप्‍तान की भड़ास, कहा- इंग्‍लैंड की बात क्‍यों नहीं हो रही, चैंपियंस ट्रॉफी से...