IND vs NZ Dubai Weather Updates: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर क्‍या बारिश का मंडरा रहा है खतरा? यहां जानें दुबई के मौसम का अपडेट

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत इस मुकाबले में पसंदीदा टीम के तौर पर उतरेगा. टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम ने अपने चार में से तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने हुए जीते, जिसमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई है. एकमात्र गेम, जिसमें भारत ने अपने स्‍कोर को डिफेंड किया था, वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ था. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत  दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.  इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया.

न्‍यूजीलैंड की बात करें तो अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराने के बाद मुश्किल रन चेज में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, जिसमें रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक बनाए और ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने भी शानदार पारियां खेली. इसके बाद शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत सुनिश्चित की.
 
अब भारत और न्‍यूजीलैंड  दोनों टीमों की नजर आईसीसी खिताब पर है. दोनों टीमें दुबई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी, लेकिन क्या मौसम फाइनल के लिए अनुकूल होगा?

फाइनल में कैसा रहेगा मौसम?


मौसम की बात करें तो रविवार को बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होने की उम्मीद है और उस समय तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. एक्‍यूवेदर के अनुसार दिन चढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि दोपहर 3 बजे से दुबई में कुछ बादल छाए रहने की उम्मीद है, जो पूरे दिन रह सकता है. 


भारत और न्‍यूजीलैंड का स्‍क्‍वॉड

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

न्‍यूजीलैंड : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स,  रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​काइल जैमीसन 

ये भी पढ़ें: 

WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज ने बनाया WPL का सबसे बड़ा स्कोर, RCB को 12 रन से मात देकर टूर्नामेंट से किया बाहर, 1 रन से शतक से चूकीं जॉर्जिया

इंजमाम उल हक की सुनील गावस्कर को खुली धमकी, कहा- मैं बिल्कुल कठोर शब्दों में कहा रहा हूं कि अपनी जुबान को...

Exclusive: 'पहले ट्रॉफी जीतो फिर कोई टैटू बनवाना', सूर्यकुमार यादव की पत्नी का क्रिकेटर को चैलेंज, बोले- उसे ये सब पसंद नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share