चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होने वाली लीग के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 फरवरी को खेला जाएगा पहला मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 19 फरवरी से पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी .

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी

Highlights:

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज 22 फरवरी से होगा.

सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की अगुआई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.19 फरवरी से पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी . इस टूर्नामेंट के दौरान भारत में दिग्‍गजों से सजी लीग खेली जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम की कप्‍तानी महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर करेंगे.

सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर अपना दम दिखाएंगे.  22 फरवरी से भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग में भारत समेत श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 

तेंदुलकर बने कप्‍तान


इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान हो चुका है.  टीम में कई अनुभवी और दिग्‍गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सचिन तेंदुलकर इस टीम के कप्तान होंगे. उनके साथ युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. 

 
International Masters League 2025 के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड :  सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार,पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के मैच से होगी. इसके अगले दिन भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की सेना 23 फरवरी को पाकिस्‍तान के खिलाफ और  दो मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. पाकिस्‍तान का दौरा करने से मना करने के बाद टूर्नामेंट  हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. ऐसे में अगले कुछ दिन भी क्रिकेट फैंस के लिए काफी शानदार होने वाले हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे स्‍टार खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

'यह T20 नहीं है', Champions Trophy 2025 में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को चेतावनी, इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने ललकारा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share