न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी फील्डिंग की वजह से चर्चा में हैं. ग्लेन फिलिप्स ने टूर्नामेंट में वो फील्डिंग की है जिसकी तुलना अब जोंटी रोड्स से की जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस बीच भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी को चौंका दिया.
ADVERTISEMENT
फिलिप्स का फिर हैरतअंगेज कैच
19वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सैंटनर ने गिल को अपनी जाल में फंसा लिया. सैंटनर ने आउटसाइड ऑफ स्टम्प गेंद फेंकी जो गिल ने तेजी से खेला. लेकिन जहा गेंद गई वहां फिलिप्स खड़े थे. ऐसे में फिलिप्स हवा में चील की तरह उड़े और एक हाथ से कैच लपक लिया. ये कैच देख किसी को यकीन नहीं हुआ कि फिलिप्स ने आखिर कैसे ऐसा कर दिया. वहीं शुभमन गिल भी हैरान रह गए. गिल को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि आखिरी ये कैसे हो गया.
बता दें कि फिलिप्स का ये भारत के खिलाफ दूसरा खतरनाक कैच था. इससे पहले टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लीग स्टेज के मुकाबले में फिलिप्स ने विराट कोहली का कैच पकड़ा था. पिछले कुछ सालों में 28 साल के इस खिलाड़ी ने फील्डिंग में धमाका किया है.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. विल यंग और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. लेकिन यंग को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. रचिन रवींद ने 37 रन ठोके. लेकिन कुलदीप यादव ने रचिन और केन विलियमसन को आउट कर भारतीय टीम को मैच में आगे पहुंचा दिया. हालांकि मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने 63 रन ठोके और अंत में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन ठोक टीम के स्कोर को 251 रन तक पहुंचा दिया. टीम ने इस दौरान 7 विकेट गंवाए.
भारतीय पारी की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए. जबकि गिल ने 50 गेंदों पर 31 रन ठोके. विराट कोहली फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: