रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ले रहे हैं संन्यास? विराट कोहली ने मैच में कुछ ऐसा किया, फैंस के उड़े होश, VIDEO

रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ले रहे हैं संन्यास? विराट कोहली ने मैच में कुछ ऐसा किया, फैंस के उड़े होश, VIDEO
रवींद्र जडेजा को गले लगाते विराट कोहली

Highlights:

रवींद जडेजा फाइनल के बाद रिटायर हो सकते हैं

जडेजा का स्पेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया

रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही अपना स्पेल खत्म किया, विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. ऐसे में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल रही है. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान मिडिल ओवरों में टीम को अहम सफलता दिलाई. 

जडेजा ने सबसे पहले टॉम लैथम को LBW पर आउट किया. लैथम 30 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 25 ओवरों में 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की. स्टार ऑलराउंडर ने 10 ओवरों में 30 रन दिए जहां उनकी इकॉनमी 3 की थी. 

विराट कोहली ने जडेजा को लगाया गले

बता दें कि रवींद्र जडेजा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं.  लेकिन इस ऑलराउंडर ने मैच के अहम मौकों पर हमेशा रन रोके हैं. जडेजा का साथ दूसरे भारतीय गेंदबाजों ने भी दिया जिसमें वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी को भी विकेट मिला. इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गंवा 251 रन ठोके. 

रवींद्र जडेजा को विराट कोहली ने गले लगाया. इस बीच फैंस ट्विटर पर काफी ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं और ये कह रहे हैं कि ऑलराउंडर इस फाइनल के बाद रिटायर हो जाएगा. विराट ने इसलिए गले लगाया क्योंकि उन्होंने एक तरफ से अपने वनडे करियर का आखिरी स्पेल फेंका. हालांकि स्पोर्ट्स तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. विल यंग और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. लेकिन यंग को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. रचिन रवींद ने 37 रन ठोके. लेकिन कुलदीप यादव ने रचिन और केन विलियमसन को आउट कर भारतीय टीम को मैच में आगे पहुंचा दिया. हालांकि मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने 63 रन ठोके और अंत में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन ठोक टीम के स्कोर को 251 रन तक पहुंचा दिया. टीम ने इस दौरान 7 विकेट गंवाए. 

ये भी पढ़ें: 

हार्दिक पंड्या की कुटाई होते देख रोहित शर्मा का पारा चढ़ा, भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में गाली देते हुए कहा... VIDEO

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के चेहरे पर दिखा गहरा दर्द, बेटी समायरा की भी बढ़ी टेंशन, VIDEO में जानिए वजह