न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के चेहरे पर दिखा गहरा दर्द, बेटी समायरा की भी बढ़ी टेंशन, VIDEO में जानिए वजह

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के चेहरे पर दिखा गहरा दर्द, बेटी समायरा की भी बढ़ी टेंशन, VIDEO में जानिए वजह
कैच छोड़ने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा नहीं ले सके एक हाथ से कैच

न्यूजीलैंड के सामने फाइनल में मैदान पर बुरी तरह से गिरे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बैटर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया और स्पिनरों ने दबाव बनाए रखा. इस बीच फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा ने एक हाथ से कैच लेने का प्रयास किया तो वह मैदान में बुरी तरह से गिर गए. जिस पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह का रिएक्शन सामने आया है. 

रोहित शर्मा मैदान में बुरी तरह गिरे 


दरअसल, टीम इंडिया जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के 35वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. अक्षर पटेल की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड विकेट पर फील्डिंग करते हुए एक हाथ से कैच लेना चाहा. इस पर रोहित खड़े-खड़े हवा में उछले तो बॉल उनके हाथ से निकलकर चली गई और वह कैच नहीं ले सके. जबकि उछलने के बाद रोहित संभल नहीं सके और जोर से पीठ के बल गिरे तो स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी रितिका ने सिर पर हाथ रख लिया. 


डैरिल मिचेल ने जड़ी फिफ्टी और 200 पार न्यूजीलैंड 


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 75 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें  रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 200 का टोटल पार किया. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 47 ओवर में 216 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के बीच रोहित शर्मा का वरुण चक्रवर्ती पर फूटा गुस्सा, टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने...VIDEO

रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video